30 हजार की सैलरी वाली इस महिला इंजीनियर के ठाठ वाट! 50 विदेशी कुत्ते 10 लग्जरी गाड़ियां 30 लाख का Tv, छापा मारने वाली टीम भी हैरान…..

मध्य प्रदेश में गुरुवार को मारे गए लोकायुक्त पुलिस के छापे से हर कोई भौचक्का है. इस कार्रवाई में मध्य प्रदेश पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन में प्रभारी सहायक इंजीनियर (संविदा) हेमा मीणा के बिलखिरिया स्थित घर से बेशुमार संपत्ति मिली है. 30 हजार रुपए वेतन पाने वाली हेमा की दौलत का अंदाजा सिर्फ एक बात से लगाया जा सकता है कि उसके घर से मिले सिर्फ एक टीवी सेट की कीमत ही 30 लाख रुपये है.

लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक, संविदा पर नौकरी करने वाली सहायक इंजीनियर हेमा मीणा का मासिक वेतन 30 हजार रुपये है. लेकिन उसने 13 साल की नौकरी में आय से 232% अधिक संपत्ति अर्जित कर ली. वेतन के हिसाब से हेमा की संपत्ति ज्यादा से ज्यादा 18 लाख रुपये होनी चाहिए थी.

40 कमरों का बंगला

असिस्टेंट इंजीनियर हेमा मीणा अपने पिता के नाम 20 हजार वर्गफीट जमीन पर बने 40 कमरों के बंगले में रहती हैं. इसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपए से ज्यादा आंकी जा रही है. इसके अलावा उनके फार्म हाउस से 50 से ज्यादा विदेशी नस्ल के कुत्ते मिले हैं, जिनकी कीमत लाखों में है. लगभग 60-70 अलग-अलग ब्रीड की गायें भी मिलीं.

रोटी बनाने की मशीन

खास बात यह है कि 20 हजार वर्गफीट में फैले परिसर में मौजूद दर्जनों कमर्चारियों से बात करने लिए हेमा मीणा वॉकी-टॉकी का इस्तेमाल करती थी. यही नहीं, लोकायुक्त पुलिस के छापे में संविदा इंजीनियर के बंगले से रोटी बनाने की भी मशीन मिली है. 2.50 लाख रुपये की इस मशीन का इस्तेमाल कुत्तों के लिए रोटी बनाने में होता है.

30 लाख का सिर्फ एक टीवी

हेमा मीणा के बंगले में लग्जरी आइटम्स की भरमार थी. मासिक 30 हजार वेतन पाने वाली संविदा इंजीनियर के एक कमरे से 30 लाख रुपये का टीवी सेट बरामद हुआ. फिलहाल टीवी सेट का इस्तेमाल शुरू नहीं हुआ था. बॉक्स में पैक ही मिला. साथ ही 2 ट्रक, 1 टैंकर और महिंद्र थार समेत 10 महंगी गाड़ियां भी इंजीनियर के बंगले से मिलीं.

Share
Now