चारपाई की कीमत ₹1लाख से ज्यादा ! चौंकिए मत यह चारपाई ही है! जाने क्या है इसमें खास….. - Express News Bharat
October 1, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

चारपाई की कीमत ₹1लाख से ज्यादा ! चौंकिए मत यह चारपाई ही है! जाने क्या है इसमें खास…..

भारतीय घरों में आम तौर पर मिलने वाली चारपाई को कभी ऑनलाइन बिकते देखा है? यूं तो जूट से बुनी खाट ज्यादातर सड़क किनारे मिल जाती है. इसकी कीमत भी 2000 से लेकर अधिकतम 10 हजार रुपये तक होती है. हालांकि आज के समय में ये भारतीय घरों में कम ही देखने को मिल रही है लेकिन इन दिनों ये एक विदेशी वेबसाइट पर छाई हुई है.

अमेरिकी कंपनी बेच रही चारपाई

अमेरिकी ई- कॉमर्स कंपनी etsy.in खास तौर पर विंटेज चीजें बेचती है. इन्हीं चीजों में चारपाई भी रखी गई है और इसके डीटेल में लिखा है- Tradition Indian Bed with exquisite decorative appeal. इसके अलावा इसमें इसके हैंड मेड होने और जूट और लकड़ी से बनाए जाने के बारे में जानकारी है. कमाल है कि अमेरिका में लोग इसे खरीद भी रहे हैं.

खटिया की कीमत 1.12 लाख?

यहां सबसे ज्यादा हैरान करती है इसकी कीमत. यह जानकर आपका दिमाग घूम जाएगा कि 36x72x18 इंच की इस खटिया की कीमत 1,12, 213 रुपये रखी गई है. वहीं इसका रंगीन डिजाइन वाला मॉडल 1.44 लाख से भी ज्यादा का है. हालांकि ये कोई पहली बार नहीं है जब अनोखी और जरूरत से ज्यादा महंगी चीजें ऑनलाइन बिक रही हों. इससे पहले गार्बेज बैग स्टाइल के पाउच से लेकर गोबर के उपले तक ऑनलाइन बिकते देखे गए हैं.

Share
Now