पुष्पा 2′ के कलाकारों को शूटिंग से लेकर लौट रही बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, जाने कितने हुए घायल…

अल्लू अर्जुन स्टारर ‘पुष्पा-द राइज’ की सफलता के बाद अब फैंस को उनकी ‘पुष्पा-द रूल’ का बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच ‘पुष्पा’ 2 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो पुष्पा 2 के क्रू मेंबर जिस बस में यात्रा कर रहे थे, उसका एक्सीडेंट हो गया है। इस घटना में फिल्म दो कलाकार घायल हो गए हैं।

जानकारी के मुताबिक, आर्टिस्ट से भरी हुई बस के ड्राइवर ने आरटीसी बस को नोटिस नहीं किया और वह उससे जा टकराई, जिसकी वजह से दो कलाकारों को मामूली चोटें भी आई।

पुष्पा-द रूल की बात करें तो पिछले दिनों फिल्म का फर्स्ट पोस्टर और टीजर जारी किया गया था। हालांकि, फिल्म के लिए फैंस को अभी थोड़ा लंबा इंतजार करना पड़ेगा। ये फिल्म अगले साल यानि 2024 में पर्दे पर रिलीज होगी।

Share
Now