महालक्ष्मी को मारकर 59 टुकड़े करने वाले दरिंदे ने की आत्महत्या, पेड़ से लटकी मिली मुक्ति रंजन की लाश…

बेंगलुरु में महालक्ष्मी मर्डर केस की गुत्थी अब सुलझती नज़र आ रही है। बीते दिनों बेंगलुरु में महालक्ष्मी के 59 टुकड़े कर के फ्रिज में डाल दिया गया था. जिसका इल्ज़ाम “अशरफ” नाम के व्यक्ति पर लगया गया। पुलिस ने 20 दिन तक अशरफ को ट्रेस किया लेकिन पुलिस को कोई ऐसा सुराग नहीं मिला। जिस वजह से “अशरफ” को छोड़ दिया गया। वही बुधवार को ओडिशा के एक गांव में महालक्ष्मी के बॉयफ्रेंड मुक्ति रंजन ने सुसाइड कर लिया। साथ ही सुसाइड से पहले उसने एक नोट भी लिखा था।

सुसाइड नोट कन्फेशन

महालक्ष्मी के शरीर के 59 टुकड़े करने वाले कातिल मुक्ति रंजन ने आत्महत्या कर ली है, उसका शव एक पेड़ पर लटकता मिला। साथ ही आत्महत्या से पहले आरोपी ने सुसाइड नोट से इस बात का ख़ुलासा किया। जिसमें वह बताता है की 3 सीताम्बर को उसने अपनी प्रेमिका महालक्ष्मी की हत्या की ,वह उसके व्यवहार से तंग आ चुका था। पुलिस के मुताबिक दोनों एक दूसरे को जानते थे और रिलेशनशिप में थे। वे दोनों एक ही मॉल में काम करते थे। सुसाइड नोट के आधार पर बेंगलुरु पुलिस ने पुष्टि की है वही इस हत्याकांड का आरोपी है।

Share
Now