रिपोर्ट:- अज़ीज़ अहमद
पुरकाजी
पुरकाजी।अमूल्य जीवन सेवा ट्रस्ट की ओर से ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल में दिव्यांग उपकरण रजिस्ट्रेशन विशाल शिविर का शुभारंभ अति पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्य अतिथि मोहन प्रजापति व राष्ट्रीय लोकदल के वरिष्ठ नेता कमल गौतम एवं चेयरमैन जहीर फारूकी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति व राष्ट्रीय लोकदल नेता कमल गौतम चेयरमैन जहीर फारूकी ने कहा है कि अमूल्य जीवन सेवा ट्रस्ट व जगत बन्धु सेवा ट्रस्ट के माध्यम से वर्षो से गरीब असहाय लोगो की मदद की जा रही जैसे विकलांग लोगो को ट्राई साईकल व मोतियाबिंद के मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन गरीब असहाय लोगो को गर्म कपड़े व निशुल्क शारीरिक जाँच व दवाइया आदि जैसे परोपकारी कार्य किये जाते है जिनकी वजह से डॉक्टर राजवीर सिंह प्रजापति द्वारा किये गए कार्य की वजह से राजवीर सिंह का नाम लिम्बाका वर्ल्ड रिकॉर्ड लंदन में दर्ज हो चुका है जिससे जनपद का नाम रोशन हुआ है वही राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति ने कहा है कि विकलांगों के मददगार राजवीर प्रजापति को यश भारती पुरस्कार से सरकार सम्मानित करे।ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉo राजवीर सिंह प्रजापति ने बताया है कि आज जो दिव्यांग उपकरण रजिस्ट्रेशन शिविर लगाया गया है उसमें 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग लोगो को 15 हजार तक के उपकरण जल्द ही वितरित किये जायेंगे जिसमे जल्द ही बड़ा शिविर लगाकर विकलांग लोगो को दिव्यांग उपकरण जैसे ट्राई साइकिल खुली कानो की मशीन आदि दी जाएगी जिसके लिये आज करीब 350 लोगो ने रजिस्ट्रेशन किया गया है इस दौरान भारतीय अति पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र पाल एडवोकेट,अध्यक्ष सुमित प्रजापति,डॉ अमित त्यागी ,ब्रजभूषण त्यागी,सुंदर लाल,प्रदीप पंडित, सोनू गौतम,डॉo सोमत दास, कुलदीप, रितिक चौधरी, सलमान, नूरहसन, विशाल,आदि मौजूद रहे।