- देहरादून।
- 2 कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के खिलाफ क्वारंटीन नियमों के उल्लंघन के आरोप में एक व्यक्ति ने पुलिस में तहरीर दी।
- मंत्री सतपाल महाराज का पहले स्टाफ तथा बाद में पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव पाया गया था।
- उसके बाद भी महाराज के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई।
- क्या कानून का डंडा सिर्फ आम लोगों पर ही चलेगा?
- अभी भी कार्रवाई का इंतजार
देहरादून. कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज (Cabinet Minister Satpal Maharaj) का कोरोना सैंपल पॉज़ीटिव आने के बाद अब आरोग्य सेतु ऐप को लेकर भी सवाल खड़े होने लगे हैं, क्योंकि महाराज जोर शोर से इसका प्रचार कर रहे थे. महाराज ने 12 अप्रैल को अपनी फेसबुक वॉल पर पोस्ट डालकर लोगों से अधिक से अधिक संख्या में इसका उपयोग करने की अपील की थी.
लेकिन विडंबना देखिए कि पहले सतपाल महाराज की पत्नी और फिर उनके परिवार के अन्य सदस्यों समेत 22 लोग एक साथ कोरोना पॉजिटिव निकल गए और महाराज को इसकी हवा तक नहीं लगी,
बदहाल क्वारंटाइन सेंटर्स
उत्तराखंड में क्वारंटाइन सेंटर्स की खस्ता हालत और बदइंतज़ामी की ख़बरें लगातार आ रही हैं. क्वारंटाइन सेंटर्स में सांप निकल रहे हैं, गुलदार धमक रहे हैं और तो और एक बच्ची की सांप के डसने से मौत तक हो गई है.
अन्य राज्यों से आए प्रवासियों और हवाई सेवा से यात्रा कर रहे लोगों को 14 दिनों के लिए क्वॉरंटीइन रहना पड़ रहा है. ऐसे में कैबिनेट मंत्री पर यह मेहरबानी किसी के गले नहीं उतरी.
सोशल मीडिया पर लोग सवाल उठाने लगे. पहले ही सतपाल महाराज के इस मामले पर व्यवहार को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे. आरोग्य सेतु ऐप का प्रचार करने वाले सतपाल महाराज अगर खुद ही उसका ईमानदारी से इस्तेमाल करते तो पूरे परिवार को संक्रमण नहीं होता और सीएम, कैबिनेट मंत्रियों को क्वारंटाइन किए जाने की नौबत नहीं आती.
महाराज जी पर कार्रवाई कब
22 मई को स्टाफ में कोरोना की पुष्टि हो गई थी। इस बात को छिपाकर मंत्री सतपाल महाराज कैबिनेट की बैठक में शामिल हुए। जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या नियम कानून सिर्फ आम आदमी के लिए ही बनाए गए हैं? क्या कानून का डंडा सिर्फ आम लोगों पर ही चलेगा?
सतपाल महाराज के खिलाफ भी विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार किया जाना चाहिए, क्योंकि महाराज द्वारा उत्तराखंड सरकार के साथ साथ देवभूमि कि जनता की जिंदगी से खिलवाड़ करने का प्रयास किया है, इस संबंध में गोपाल वनवासी प्रदेश अध्यक्ष रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इण्डिया रिफॉरमिस्ट ने एक तहरीर मेल द्वारा पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड को भेज दी गई है।
सतपाल महाराज के खिलाफ कोविड-19 संक्रमण से संबंधित जानकारी छिपाने को लेकर मुकदमा दर्ज करने के लिए नैनीताल निवासी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल वनवासी ने की है।
वनवासी ने उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक को पत्र भेजकर कहा है कि महाराज ने आरोग्य सेतु एप तथा कोविड-१९ की लागू एडवाइजरी के तमाम नियमों का उल्लंघन किया है, जो देवभूमि की आम जनता को नुकसान पहुंचाने वाला कदम है।
गोपाल वनवासी ने सतपाल महाराज के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।