डायल 112 ने बचाई जान
बखरी/बेगूसराय
थाना क्षेत्र अंतर्गत बहुआरा पंचायत से आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है।परिहारा ग्राम चमराही पंचायत बहुआरा की रहने वाली प्रिती कुमारी उम्र करीब 23 वर्ष पति – इंदल सहनी साथ अपने दो बच्चे सृष्टि कुमारी उम्र करीब 01 वर्ष एवं प्रशांत कुमार उम्र करीब 2.5 वर्ष के साथ परिहारा डंडारी सुहागी पुल के पास घरेलू विवाद में पति -पत्नी के साथ हुई लड़ाई के कारण सुहागी पुल के पास आत्महत्या करने का प्रयास किया गया। जिसे वहां के रहने वाले स्थानीय ग्रामीणों ने Dial -112 डंडारी को फोन किया गया।जानकारी मिलते ही डंडारी -112 के द्वारा घटनास्थल पर पहुंच कर मां – बच्चों को बचाया गया।परिहारा थाना की टीम द्वारा भी सहयोग कर उसे परिहारा थाना लाया गया है।काण्ड संख्या अंकित कर अग्रतर विधी सम्मत कार्रवाई की जा रही है।