सब इंस्पेक्टर ने युवक की जान बचाने के लिए लगाई अपनी जान की बाजी- हर तरफ हो रही है सराहना-इनाम की हुई बौछार.. देखें Video….

  • सब इंस्पेक्टर आशीष कुमार ने एक डूबते युवक की जान बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी। 
  • आशीष ने बचपन में तैराकी सीखी थी और उसके बाद उन्होंने कभी तैराकी नहीं की।
  •  आशीष को बहादुरी के लिए प्रशस्ति पत्र और 25 हजार की प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया जाएगा। 

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक सब इंस्पेक्टर ने डूबते युवक की जान बचाने के लिए अपनी जान दांव पर लगा दी। सब इंस्पेक्टर आशीष कुमार एक युवक को बचाने के लिए नदी में कूद गए। उनकी बहादुरी को बयान करने वाला वीडियो वायरल हो गया है। जिसमें देखा जा सकता है कि आशीष एक युवक को हाथ पकड़कर किनारे की ओर ला रहे हैं।

https://twitter.com/ipsnaithani/status/1406582564513488896?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1406582564513488896%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fd-25280109951854732564.ampproject.net%2F2106072053000%2Fframe.html

 

पुलिस के मुताबिक, सब इंस्पेक्टर आशीष नदी किनारे अपनी ड्यूटी पर थे। इसी दौरान उन्होंने नदी में किसी के गिरने की आवाज सुनी। उन्होंने बिना वक्त गंवाए नदी में छलांग लगा दी। खास बात है कि आशीष ने बचपन में तैराकी सीखी थी और उन्होंने उसके बाद कई सालों तक तैराकी नहीं की। 

25 हजार के इनाम की घोषणा

आईपीएस अधिकारी कलानिधी नैथानी ने आशीष की बहादुरी का वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया है। उन्हांने अपने ट्वीट में लिखा, ‘अलीगढ़ पुलिस के जांबांज सब इंस्पेक्टर आशीष ने बचपन में तैराकी सीखी थी। उसके बाद कई सालों तक तैराकी नहीं की, लेकिन डूबते हुए की जान बचाने के लिए खाकी किस कदर समर्पित है, यह दुनिया को दिखा दिया।’ इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में इस बहादुरी के लिए आशीष को प्रशस्ति पत्र और 25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि से सम्मानित करने की भी घोषणा की है

वहीं यूपी के गृह विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी अवनीश अवस्थी ने जांबाज दरोगा के लिए 50 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है.

Share
Now