दिल्ली यूनिवर्सिटी में गर्लफ्रेंड को लेकर छात्र भिड़े! निखिल की चाकू से गोदकर हत्या….

दिल्ली यूनिवर्सिटी के साउथ कैंपस में एक कॉलेज स्टूडेंट की आपसी भिड़ंत में चाकू मारकर हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक कैंपस के एक कालेज के छात्रों के बीच क्लास में शुरू हुआ विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। इसी दौरान एक छात्र ने दूसरे पर चाकू से वार कर दिया। हमले में घायल छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दिल्ली पुलिस ने छात्र के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच तेज कर दी है।

क्या है चाकूबाजी का पूरा मामला
दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी और मृतक दोनों की पहचान हो गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जा चुका है। हत्या के आरोपी छात्र की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने तलाशी अभियान तेज कर दी है। पुलिस ने कहा कि छात्रों के बीच क्लास के दौरान ही लड़ाई की शुरुआत हुई थी। सेकेंड सेमेस्टर के क्लासरूम में शुरू लड़ाई बाहर निकलते ही हिंसक हो गई। एक छात्र ने दूसरे को चाकू मार दिया। इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गया। वहीं, घायल छात्र को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने इलाज के दौरान घायल छात्र को मृत घोषित कर दिया।

एसओएल की क्लास के दौरान हिंसक झड़प
रिपोर्ट्स के मुताबिक एसओएल की क्लास चल रही थी। इसी दौरान दो छात्रों के बीच मामूली कहासुनी और हाथापाई चाकूबाजी में तब्दील हो गया। इस मामले में दिल्ली पुलिस और कॉलेज प्रशासन कैंपस समेत आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रहे हैं। एक प्रोफेसर ने बताया कि हर रविवार को कॉलेज में एसओएल की क्लास चलती है। पिछले रविवार को भी क्लास के दौरान दो गुटों के छात्रों में झड़प हुई थी। इस बार तो झड़प हिंसक हो गई और चाकूबाजी में एक छात्र की मौत हो गई। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है

Share
Now