परमेश्वर तालाब के पास बनी पुरानी छतरी से गिर रहे पत्थर, प्रशासन ने लगवाए वेरीकेट

एक्सप्रेस न्यूज़ भारत
लोकेसन/चंदेरी
रिपोर्टर/केशव कोली

( ग्यारस पर होगा भगवान का जल विहार, जुटेगा अपार जन समूह )

चंदेरी — आने वाले शनिवार को लक्ष्मण मन्दिर परमेश्वर तालाब पर ग्यारस पर्व के दौरान भगवान जल विहार के लिए पहुंचेंगे। जहां मन्दिर पर भगवान के दर्शन के लिए अपार जन समूह एकत्रित होगा। ऐसे में मन्दिर के पास बनी पुरानी छतरी का छतिग्रस्त होना काफ़ी चिंतनीय है, हालांकि यह पुरानी धरोहर लम्बे समय से जर्जर हालत में हैं। जिस पर किसी भी जिम्मेदार का ध्यान आकर्षित नहीं हुआ। लेकिन अब बारिश की वजह से इस पुरानी छतरी से पत्थर गिरने लगे हैं। ऐसे में यहां किसी भी समय हादसा हो सकता हैं। फिल्हाल प्रशासन ने इस छतरी के आस पास वेरीकेट लगवा दिए हैं। जिससे छतरी के पास जनता का पहुंचना प्रतिबंधित कर दिया है। और प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व व्यवस्था में यहां भगवान का जल विहार किया जाएगा। लेकिन ग्यारस के बाद यहां हादसे की आशंका रहेगी क्योंकि इस रास्ते में से बायपास पर बने नगर के मॉडल स्कूल के बच्चों का आना-जाना भी स्कूल के समय रहता है। दोपहिया वाहनों से लोग अधिक निकलते हैं छतरी का लोगों पर गिरने का डर हमेशा रहता है व किसी भी समय हादसे की आशंका बनी रहती है बाहर से आए पर्यटकों के लिए भी छतरी से हानि पहुंच सकती है क्योंकि पर्यटक छतरी के नीचे बैठकर सेल्फी लेते हैं।
लोगों का कहना हैं कि अगर यहां प्रशासन द्वारा वेरीकेट लगे रहते हैं तो आने जाने में परेशानी होगी, कई लापरवाह तो इन वेरीकेटो को उलांघ कर भी निकल रहे हैं। समय रहते प्रशासनिक अधिकारी व संबंधित विभाग के अधिकारियों को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है जिससे कि नगर में कोई गंभीर हादसा ना हो।

Share
Now