यूपी में फिर परीक्षा में सेंधमारी TCS के कर्मचारियों को STF ने किया गिरफ्तार…

यूपी में परीक्षाओं में धांधली रुकने का नाम नहीं ले रही है शुक्रवार को जारी सीएसआईआर नेट पेपर में सेंधमारी की गई जिसमें मेरठ की सुभारती यूनिवर्सिटी में चल रही परीक्षा में अचानक यूपी एसटीएफ की टीम ने पहुंच कर छापा मारा छापेमारी के दौरान सर्वर रूम में टीसीएस के कर्मचारियों के पास मोबाइल मिला जिससे चार स्टूडेंट के रोल नंबर और उनके सिस्टम का आईपी ऐड्रेस हासिल हुआ STF ने तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है हालांकि सुभारती यूनिवर्सिटी ने इस मामले से अपने आप को अलग किया है उन्होंने कहा है कि टीसीएस कंपनी ने हमसे किराए पर लैब लिया था और एग्जाम करने की पूरी जिम्मेदारी कंपनी की थी लेकिन एसटीएफ के अमिताभ यश ने बताया कि मेरठ की सुभारती यूनिवर्सिटी में चल रही सिर नीट परीक्षा में धांधली की गोपनीय सूचना मिली थी जिस आधार पर छापेमारी की गई है उधर सुभारती यूनिवर्सिटी के एडिशनल रजिस्टर सैयद जाफर एक्सप्रेस न्यूज भारत से कहा है कि हमारा इस मामले से कोई मतलब नहीं है और हमें सुबह 11:00 बजे पता चला जब एसटीएफ की टीम हमारे यहां आई ऑनलाइन एग्जामिनेशन सेंटर टाटा कंसल्टेंसी कंपनी ने हमसे किराए पर लिया था और परीक्षा करने वाले भी एजेंसी के खुद ही वर्कर होते हैं वैसे भी कावड़ यात्रा के कारण यूनिवर्सिटी पूरी तरह बंद है इसलिए सुभारती मैनेजमेंट का इससे कोई संबंध नहीं है साथ ही यूनिवर्सिटी ने पूरे मामले में टीसीएस से जवाब मांगा है निश्चित तौर पर इससे हमारी छवि को नुकसान पहुंचा है इसलिए हम इस मामले में आगे क्या कार्रवाई कर सकते हैं यह भी देखेंगे

Share
Now