केरल पुलिस में पहली बार महिला पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) की नियुक्ति होने जा रही है। फिलहाल अतिरिक्त डीजीपी के पद पर तैनात आर श्रीलेखा एक जून को केरल अग्नि एवं राहत सेवाओं के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालेंगी।
वर्तमान में उनके जिम्मे जेल विभाग है। बुधवार को हुई राज्य कैबिनेट की साप्ताहित बैठक में उन्हें डीजीपी के पद पर प्रोन्नत करने का फैसला लिया गया। बता दें कि केरल पुलिस के दो डीजीपी इस रविवार को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
हालांकि, श्रीलेखा को दो साल पहले ही डीजीपी का दर्जा मिल गया था लेकिन केंद्र केरल में केवल चार डीजीपी की ही अनुमति देता है। 1988 बैच की आईपीएस अधिकारी श्रीलेखा साल 1991 में पहली महिला पुलिस सुपरिटेंडेंट बनी थीं।