पूर्व मुख्यमंत्री माननीय मुलायम सिंह यादव जी की दूसरी पुण्यतिथि पर सपा कार्यकर्ता हुए इकट्ठा

देश के पूर्व रक्षा मन्त्री व उo-प्रo के पूर्व मुख्य मन्त्री माननीय मुलायम सिंह यादव जी की दूसरी पुण्यतिथि पर उत्तराखाण्ड सपा. प्रभारी हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीक़ी के कार्यालय 17- आज़ाद नगर हल्द्वानी पर भारी संख्या में सपा कार्यकर्ता इकट्ठा हुए। सर्वप्रथम सपा प्रभारी हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीक़ी ने अपने तमाम सपा कार्यकर्ताओं के साथ माननीय मुलायम सिंह यादव जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रंधजलि अर्पित की तदुपरांत एक शोक सभा का आयोजन किया गया शोक सभा को संबोधित करते हुए अब्दुल मतीन सिद्दीक़ी ने कहा कि माननीय मुलायम सिंह यादव जैसा नेता सदियों में एक-आद ही पैदा होता है।उन्होंने कहा माननीय मुलायम सिंह यादव जी के जीवन में जितनी उपाधि मिली है।आज तक किसी भी जनप्रतिनिधि को नहीं मिली है।नेता जी की मुख्य उपाधि नेता जी ही थी।सुभाष चन्द्र बौस के बाद नेता जी की उपाधि सिर्फ़ मुलायम सिंह यादव जी को ही मिली है। इस के अतिरिक्त धरती पुत्र, जिसका जलवा क़ायम है उसका नाम मुलायम है।सहित कई उपाधियों से उन्हें नवाज़ा गया।श्री सिद्दीक़ी ने कहा नेता जी उत्तराखण्ड के सबसे बड़े हितेषी थे।

Share
Now