नई दिल्लीः देश में 30 अप्रैल से 12 मई के बीच 66 लाख से अधिक लोगों ने एक राज्य से दूसरे राज्य की यात्रा की है। यह दर्शाता है कि इस अवधि के दौरान बड़ी संख्या में लोग अपने घर पहुंचे हैं। सरकारी सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी ।
सूत्रों ने कहा कि 30 अप्रैल से छह मई के बीच कुल 27.15 लाख लोगों ने जबकि सात मई से 12 मई के बीच 39.71 लाख लोगों ने एक राज्य से दूसरे राज्य का सफर किया।
वहीं आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार रेलवे एक मई से 2,317 श्रमिक विशेष ट्रेनों के जरिये 31 लाख से अधिक प्रवासी कामगारों को उनके घर पहुंचा चुका है।