बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाएं शिवसेना? एकनाथ शिंदे ने रखी…..

विधान परिषद चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पांच सीटों पर शानदार जीत के साथ ही सियासी भूचाल आ गया है। राज्य के उद्धव ठाकरे की सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं।

शिवसेना के सीनियर नेता रहे एकनाथ शिंदे की बगावत ने उद्धव ठाकरे सरकार को गहरे संकट में ला दिया है। इसके चलते महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल आ गया है। एकनाथ शिंदे तीन मंत्रियों समेत 26 विधायकों के साथ सूरत के एक होटल में डेरा जमाए हुए हैं। इसके चलते उद्धव ठाकरे की गठबंधन सरकार मुश्किल में है और उनके सत्ता से बेदखल होने का भी संकट खड़ा हो गया है।

इस बीच शिवसेना ने कड़ा ऐक्शन लेते हुए एकनाथ शिंदे को पार्टी के विधायक दल के नेता पद से हटा दिया है। उनके स्थान पर सेवरी के विधायक अजय चौधरी को कमान दी गई है। वहीं एकनाथ शिंदे ने शिवसेना के ऐक्शन के बाद उद्धव ठाकरे पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘हम बालासाहेब ठाकरे के कट्टर शिवसैनिक हैं। बालासाहेब ने हमें हिंदुत्व की सीख दी थी। हमने कभी इससे धोखा नहीं किया गया था और न ही कभी हिंदुत्व से गद्दारी करेंगे। हम बालासाहेब ठाकरे की सिखाई हुई बातों के साथ हैं

भाजपा से गठबंधन करो तो नहीं टूटेगी शिवसेना
मीडिया रिपोर्ट्स हैं कि एकनाथ शिंदे ने सीएम उद्धव ठाकरे के साथ फोन पर 15 से 20 मिनट बात की। इस दौरान शिंदे ने सीएम उद्धव के सामने शर्त रखी है अगर वो भाजपा के साथ गठबंधन कर लेते हैं तो शिवसेना में टूट नहीं होगी। शिंदे ने इस वक्त 35 शिवसेना विधायकों और 2 निर्दलीय विधायकों के समर्थन का दावा किया है। फोन पर बातचीत में उद्धव ने शिंदे से मुंबई आकर बातचीत करने को कहा है।

पार्टी नेतृत्व से मुलाकात करके मुंबई लौटे फडणवीस
मीडिया रिपोर्ट्स हैं कि महाराष्ट्र संकट पर पूर्व सीएम और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस पार्टी नेतृत्व से मुलाकात करने के बाद मुंबई लौट आए हैं। भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा है कि वे अभी इंतजार कर रहे हैं।

Share
Now