कैराना प्राचीन मंदिर में महाआरती का आयोजन श्रद्धालुओ ने उठाया धर्म लाभ..

शामली

कैराना के प्राचीन बनखंडी मंदिर में महाआरती का आयोजन श्रद्धालुओ ने शामिल होकर उठाया धर्म लाभ।

कैराना। फाल्गुन मास की महाशिवरात्रि के अवसर पर बाबा बनखंडी महादेव मंदिर में महाआरती का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने महाआरती में शामिल होकर धर्म लाभ उठाया।कैराना एस डी एम उद्धव त्रिपाठी व कैराना कोतवाली प्रभारी प्रेमवीर राणा ने दिव्य जोट प्रज्वलित कर महाआरती का किया शुभारम्भ।

जनपद शामली के कैराना बनखंडी मन्दिर में देवाधिदेव महादेव भगवान शंकर एवं माता पार्वती के शुभ विवाह के पर्व महाशिवरात्रि के अवसर पर कस्बे के प्राचीन सिद्धपीठ बाबा बनखंडी महादेव मंदिर में गुरुवार शाम महाआरती का आयोजन किया गया। एसडीएम कैराना उद्भव त्रिपाठी एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर राणा ने संयुक्त रूप से दिव्य जोत प्रज्वलित कर महाआरती का शुभारंभ किया। महाआरती के उपरांत श्रद्धालुओं द्वारा प्रसाद वितरित किया गया। भाजपा नगर अध्यक्ष शक्ति सिंघल ने भी महाआरती में भाग लिया। इस दौरान भगवान शिव के जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठा।

Share
Now