March 27, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

शर्मनाक : यूपी में बेबस भाई को बहन का शव मोटरसाइकिल पर लेकर जाना पड़ा ! अस्पताल ने नहीं दी…..

UP: योगी आदित्यनाथ के राज्य उत्तर प्रदेश के जिला कौशांबी से ह्रदय को हिलाने वाली खबर सामने आई है। एक भाई को अस्पताल से बहन का शव बाइक पर ले जाना पड़ा, क्योंकि उसे मांगने पर भी अस्पताल से शव वाहन नहीं दिया गया। भाई शव को लेकर 5 किलोमीटर दूर थाने पहुंचा। जहां उसने बहन के सुसाइड करने की जानकारी दी और अस्पताल प्रबंधन की शिकायत की।

क्या है पूरा मामला?
UP: मामला कौशांबी जिला के कोखराज थाने के अंबेडकर नगर मोहल्ले का है। 16 वर्षीय मृतका का नाम निराशा था। भाई कुलदीप ने बताया, कि बहन ने इंटर के पेपर दिए थे। पेपर अच्छे नहीं हुए थे इसलिए वह परेशान थी। कुछ दिन पहले ही रिजल्ट आने की खबर मिली, तो उसे फेल होने का डर सताने लगा।

फेल होने के डर से लगा ली फांसी
UP: मृतक लड़की इंटर में पढ़ती थी। फेल होने के डर से उसने गुरुवार शाम फांसी लगा ली थी। उसे एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां शुक्रवार सुबह उसकी मौत हो गई। आगे भाई ने बताया, कि गुरुवार को वह हम लोगों के साथ घर में बैठी थी। कुछ देर बाद कमरे में चली गई। काफी देर तक बाहर नहीं आई, तो हम कमरे में गए। वहां देखा कि वह पंखे में फंदा डालकर लटकी हुई है। उसकी सांसें चल रही थीं। हम उसे तुरंत तेजमति अस्पताल ले गए। शुक्रवार सुबह उसकी मौत हो गई।

एक हाथ लंबा बिल तो दिया लेकिन अस्पताल ने वाहन नहीं दिया
UP: भाई कुलदीप ने आगे बताया, कि अस्पताल में बहन का ठीक से इलाज नहीं किया गया। उसकी मौत के बाद लंबा बिल पकड़ा दिया। जब हम लोगों ने इतना पैसा देने से मना किया तो उन लोगों ने शव वाहन देने से मना कर दिया। हम लोगों ने आधे घंटे वेट भी किया, फिर भी वो लोग नहीं माने।

अस्पताल संचालक के खिलाफ होगी कार्रवाई
UP: कौशांबी के सीएमओ डॉ. सुस्पेंद्र सिंह ने बताया, कि निजी अस्पताल तेजमति में मरीज की मौत के बाद शव वाहन मुहैया न कराए जाने का मामला सामने आया है। जांच एडिशनल सीएमओ स्तर के अफसर को सौंपी गई है। रिपोर्ट आने पर निजी अस्पताल संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस क्या बोली?
UP: मामले में थाना प्रभारी रमेश पटेल ने बताया, कि कुलदीप नाम का युवक अपनी बहन के शव को थाने लेकर पहुंचा था। शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। निजी अस्पताल से शव वाहन न उपलब्ध कराए जाने की बात परिजन ने बताई है। मामले में जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Share
Now