March 27, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

शाहरुख खान रच सकते हैं इतिहास पठान बनेगी देश की सबसे बड़ी हिन्दी फिल्म……

लो भई, छा गया पठान… रोमांस के बादशाह शाहरुख खान ने हिंदी बॉक्स ऑफिस की तस्वीर ही बदलकर रख दी है. ऐसा धांसू कमबैक शायद ही किसी फिल्म स्टार ने किया होगा. पठान पर हर दिन करोड़ों की बारिश हो रही है. क्या 100, क्या 400 क्लब… पठान की सुनामी ऐसी चली है कि फिल्म 1000 करोड़ का कलेक्शन छूने जा रही है.

शाहरुख खान फैंस को ये जानकर खुशी होगी कि रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही पठान बस कुछ ही दिनों में वो करने वाली है जो अभी तक कोई हिंदी फिल्म नहीं कर सकी. जो मैदान सलमान खान, आमिर खान फतेह नहीं कर पाएं, वो हमारे बादशाह शाहरुख खान करके दिखाएंगे.

पठान रच रही इतिहास
चलिए सस्पेंस को और ना खींचते हुए सीधे मुद्दे पर आते हैं. तो ग्रेट न्यूज ये है कि पठान बहुत जल्द हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म बन जाएगी.14 दिनों में इंडिया में 446.20 करोड़ कमाकर सेकंड हाईएस्ट ग्रॉसिंग हिंदी फिल्म बनी पठान इस रेस में नंबर 1 बनने की ओर है. मतलब पठान सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनने वाली है. हाईएस्ट ग्रॉसर हिंदी फिल्मों की लिस्ट में अभी टॉप पर बाहुबली 2 (हिंदी) ने कब्जा जमा रखा है. शाहरुख-दीपिका की पठान तेजी से प्रभास की फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ती दिख रही है. बाहुबली 2 का इंडिया में लाइफटाइम कलेक्शन 510.99 करोड़ है.

जानते हैं टॉप हाईएस्ट ग्रॉसिंग हिंदी मूवीज के बारे में…

-बाहुबली 2- 510. 22 करोड़
-केजीएफ 2- 434.70 करोड़
-दंगल- 387.38 करोड़
-संजू- 342.86 करोड़
-पीके- 340.80 करोड़
-टाइगर जिंदा है- 339.16 करोड़
-बजरंगी भाईजान-320.34 करोड़
-वॉर- 318 करोड़

शाहरुख का धमाकेदार कमबैक

सबसे ज्यादा कमाने वाली इन हिंदी फिल्मों की लिस्ट में पठान ने 2 नंबर पर केजीएफ 2 को पछाड़ते हुए कब्जा जमा लिया है. अब पठान का अगला निशाना है बाहुबली 2. वो ऐतिसाहिक दिन होगा जब पठान 510 करोड़ का आंकड़ा पार करेगी. बॉलीवुड मूवीज के लिए पठान बड़ी मिसाल बन जाएगी. बॉक्स ऑफिस पर पठान के बराबर कमाई करना हर हिंदी फिल्म का अगला चैलेंज होगा.

शाहरुख भी पठान की रिकॉर्डतोड़ कमाई से खुश हैं. उन्होंने बुधवार को फैंस के नाम पोस्ट लिखी थी. जिसमें पठान को सुपर सक्सेसफुल बनाने के लिए आभार जताया था. शाहरुख खान से इसी धमाकेदार कमबैक की उम्मीद थी. पठान के जादुई कलेक्शन ने रोमांस के बादशाह को बॉक्स ऑफिस का भी सरताज बना दिया है. आने वाले दिनों में भी पठान का ये गदर यूं

Share
Now