जी-20 बैठक में यूक्रेन युद्ध का साया! रूस पर अमेरिका ने लगाया ये बड़ा आरोप…

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने गुरुवार को कहा कि जी-20 की बैठक एक बार फिर से यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के मुद्दे को लेकर प्रभावित हुई है. ब्लिंकन ने सदस्य देशों से कहा कि उन्हें बार-बार रूस से आह्वान करना चाहिए वो यूक्रेन से अपनी सेना को वापस बुलाए. भारत की मेजबानी में नई दिल्ली में गुरुवार को आयोजित विदेश मंत्रियों की बैठक में अमेरिकी विदेश मंत्री के साथ-साथ रूसी राष्ट्रपति सर्गेई लावरोव ने भी हिस्सा लिया. बैठक में यूक्रेन पर हमले को लेकर सदस्य देशों के बीच काफी तनावपूर्ण माहौल देखने को मिला. इसी कारण मेजबान भारत बैठक के बाद कोई साझा बयान जारी करने में भी विफल रहा.

अमेरिका विदेश मंत्री ने जी-20 के विदेश मंत्रियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘दुर्भाग्य से, यह बैठक फिर से यूक्रेन के खिलाफ रूस के अकारण और अनुचित युद्ध, नागरिकों को निशाना बनाकर किए जा रहे विनाशकारी अभियान और संयुक्त राष्ट्र चार्टर के मूल सिद्धांतों पर इसके हमले से प्रभावित हुई है.’

ब्लिंकेन ने कहा कि जी-20 को बार-बार आह्वान करना चाहिए कि रूस नवंबर में बाली में अधिकांश जी-20 देशों की सहमति से अपनाए गए साझा बयान को मानते हुए यूक्रेन में अपने युद्ध को समाप्त करे.

Share
Now