Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

सात साल की क्रिकेटर बनी चर्चा का विषय….

रोहतक में रहने वाली परी शर्मा हरियाणा की धोनी बन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।उस वायरल वीडियो में परी महेंद्र सिंह धोनी की तरह हेलीकॉप्टर शॉट लगा रही हैं। आपको बता दें की पारी की उम्र केवल सात साल है और वह चार साल की उम्र से क्रिकेट खेल रही है। क्योंकि वो अपने पिता और कोच प्रदीप शर्मा का सपना पूरा करना चाहती हैं।
वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान साइन होप और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान ने भी इस बच्ची की तारीफ की है। परी तीसरी कक्षा में पढ़ाई कर रही हैं। वह एक ऑलराउंडर है और इंडिया के लिए खेलना चाहती हैं। उनके पिता उन्हें कोचिंग देते हैं । धोनी परी के फेवरेट क्रिकेटर हैं। उन्हें विराट कोहली और शेन वॉर्न भी अच्छे लगते हैं। कट और पुल उनके फेवरेट शॉट्स हैं।

परी हर रोज 8 से 10 घंटे प्रैक्टिस करती है। इन्हें बॉलिंग से ज्यादा बैटिंग करना अच्छा लगता है। अभी वे फिलहाल हेलिकॉप्टर शॉट पर काम कर रही है।
परी के पिता प्रदीप शर्मा ने बताया कि उन्होंने हरियाणा के लिए 15 साल क्रिकेट खेला है। यूनिवर्सिटी लेवल पर वीरेंद्र सहवाग और जोगिंदर जैसे दिग्गजों के साथ भी खेल चुके हैं, लेकिन कभी भी भारतीय टीम के लिए नहीं खेल सके। उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें इंडिया ना खेल पाने का अफसोस है इसलिए उन्होंने तय किया था कि बेटा हो या बेटी, उसको क्रिकेटर ही बनाएगें। प्रदीप शर्मा ने बताया कि परी ने घर का एक भी कांच सुरक्षित नहीं रखा है, सब तोड़ दिए हैं। अभी हम हर रोज गेम इम्प्रूव करने पर काम कर रहे हैं। परी को मेरी तरह कोचिंग कोई नहीं दे सकता। मैं उसको कहीं और भेजनेवाला भी नहीं हूं। जब सही समय आएगा, तब उसे सीधे ही ट्रायल्स के लिए भेजूंगा। प्रदीप बताते है कि में इस बात का हमेशा ध्यान रखता हूं कि मेरा प्यार कहीं उस पर बोझ न बन जाए। मैं समय-समय पर उसकी काउंसलिंग भी करता हूं।

Share
Now