दिल्ली के हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन ने जीती कोरोना से जंग-रिपोर्ट नेगेटिव हॉस्पिटल से मिली छुट्टी….

  • दिल्ली को कोरोना संक्रमण से बचाने की जिम्मेदारी का निर्वहन करने वाले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री खुद कोरोना की चपेट में आ गए थे.
  • आज उनके स्वास्थ्य से जुड़ी बड़ी और अच्छी खबर आई.
  • सत्येंद्र जैन कोरोना वायरस निगेटिव हो गए हैं. और उन्हें आज हॉस्पिटल से छुट्टी भी मिल गई है

नई दिल्लीः दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की कोरोना वायरस संक्रमण जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है और शुक्रवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिलने की उम्मीद है।

सूत्रों ने बताया कि जैन का इलाज प्लाज्मा थेरेपी से किया गया। 55 वर्षीय जैन को तेज बुखार और ऑक्सजीन स्तर में गिरावट के बाद राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती किया गया था और इसके एक दिन बाद 17 जून को उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

जैन की हालत बिगड़ने पर उन्हें साकेत के मैक्स अस्पताल के आईसीयू में ले जाया गया.सूत्र ने बताया, ‘‘ उनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है


प्लाज्मा थेरेपी के बाद आया सेहत में सुधार

आपको बता दें कि पिछले शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को प्लाज्मा थेरेपी दी गई थी जिसके बाद उनकी सेहत में काफी सुधार आया है. ऐसा माना जा रहा है कि प्लाजमा थेरेपी का इस्तेमाल करना उनकी सेहत के लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ था.

17 जून को सत्येंद्र जैन पाए गए थे संक्रमित

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की 17 जून को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जैन की स्थिति बिगड़ने के बाद उन्हें आरजीएसएसएच से मैक्स अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था.  इससे पहले वो आरजीएसएसएच अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था.

Share
Now