June 9, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

अयोध्या में मंदिर के पुजारी की FB पर Live आत्महत्या से सनसनी! पुलिस पर प्रताड़ित कर 2लाख घूस का आरोप! देखें वीडियो….

उत्तर प्रदेश में अयोध्या जिले में नर सिंह मंदिर के पुजारी रामशंकर दास ने फांसी लगाकर सुसाइड कर ली है. बताया जा रहा है कि पुजारी ने फेसबुक Live आकर पुलिसवालों पर 2 लाख रुपए घूस मांगने और इससे परेशान होकर सुसाइड करने की बात कही थी. वहीं, पुलिस का कहना है कि पुजारी को कल मंदिर के बर्तन बेचते हुए पकड़ा गया था. इसी मंदिर के महंत जनवरी से लापता हैं, जिनका आज तक कुछ पता नहीं चला है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ये मामला अयोध्या जिले में रायागंज इलाके का है. यहां नरसिंह मंदिर के पुजारी रामशंकर दास ने गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. हालांकि, आत्महत्या करने से पहले रविवार को फेसबुक पर वो लाइव आए थे. उस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों पर 2 लाख रुपए की घूस मांगने का आरोप लगाया था.घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है.

Share
Now