वरिष्ठ समाजसेवी गोल्डन भाई को दिवाली मिलन कार्यक्रम पर क्या गया सम्मानित….

( बढेड़ी राजपुतान )

कलियर विधानसभा के गांव बढेड़ी राजपुतान में केयर हॉस्पिटल की तरफ से कोरोना वॉरियर्स सम्मान एवं दिवाली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया- जिसमें समाजसेवी एवं खिदमतगार लोगों को सम्मानित किया गया-

इसी कड़ी में वरिष्ठ समाजसेवी एवं नगर पंचायत पिरान कलियर बेडपुर निवासी (भूरा) उर्फ गोल्डन भाई को भी उनकी कार्यशैली और खिदमत के जज्बे को को देखते हुए कोरोना वाॉरियरस के तौर पर सम्मानित किया गया.

आपको बता दें कि गोल्डन भाई इलाके के बहुत ही मशहूर समाजसेवी है खिदमत ए खलक मैं रात दिन लगे रहते हैं और समाज के लिए उनका जज्बा काबिले तारीफ है, वह हमेशा समाज की बेहतरी के लिए काम करते रहते हैं, जिसके चलते उन्हें कोरोना योद्धा सम्मान से नवाजा गया
वहीं गोल्डन भाई ने आयोजक डॉक्टर तस्लीम अहमद का भी शुक्रिया अदा किया,

और उन्होंने कहा आपने मुझ नाचीज को भी इस सम्मान के लायक समझा और मेरा हौसला बढ़ाया इसके लिए मैं आभारी रहूंगा, और उम्मीद और दुआ है कि केयर हॉस्पिटल भी इसी तरीके से समाज की खिदमत करता रहेगा,

वही इस प्रोग्राम में कई राजनीतिक हस्तियों जैसे कलियर से कांग्रेस विधायक हाजी फुरकान अहमद पूर्व हज कमेटी चेयरमैन हाजी राव शेर मोहम्मद चौधरी रकम सिंह रोड युवा कांग्रेस नेता साहिल राणा इंपीरियल स्कूल घोड़ेवाला बढेढ़ी राजपूतान वाले शहजाद कुरैशी सहित इलाके के तमाम बुद्धिजीवी और जिम्मेदार लोग मौजूद रहे,

वही दिवाली मिलन प्रोग्राम का आयोजन कर दीपावली को आपसी भाईचारा और प्रेम के साथ मनाने का संकल्प लिया, और समाज को जोड़कर चलने का भी संकल्प लिया गया।।।

Share
Now