देखिए इस जिला कलेक्टर ने अनोखे अंदाज में दी अपने ड्राइवर को विदाई- खूब हो रही है चर्चा..

  • जिला कलेक्टर हो तो ऐसा हो….
  • डीएम खुद पहुंच गए घर ड्राइवर को लेने,,,
  • डीएम श्रीकांथ ने अपनी बत्ती लगी कार को पहले सरकारी आवास पर फूलों से सजवाया।
  • फिर खुद कार ड्राइव की,
  • DM ने ड्राइवर से कहा-आज तुम रिटायर हो रहे
  • हो तो मेरी सीट पर बैठो मैं पूरे दिन गाड़ी चलाऊंगा,,
  • और फिर ड्राइवर को दी अनोखी विदाई

कलेक्टर की गाड़ी चलाने वाले दिगंबर ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उनके रिटायरमेंट पर कोई डीएम उन्हें एक दिन का साहब बनाकर खुद ड्राइवर बनकर सम्मान देगा!

अकोला(महाराष्ट्र) आज तुम मेरी गाड़ी की स्टेयरिंग नहीं संभालोगे। आज तुम मेरी सीट पर बैठो। मैं स्टेयरिंग संभालूंगा। तुम्हारे रिटायरमेंट पर मेरा गाड़ी चलाने का मन कर रहा है। जब महाराष्ट्र के अकोला जिले के डीएम श्रीकांथ ने अपने ड्राइवर दिगंबर ठाक से यह बात कही तो दिगंबर की आंखें खुशी के आंसुओं से छलछला उठीं।

और वे नहीं साहब… नहीं साहब कहने लगे फिर भी कलेक्टर साहब नहीं माने और अपने ड्राइवर को पीछे बैठाकर घर से ऑफिस तक लेकर आए।

ऐसी विदाई की उम्मीद किसी सरकारी ड्राइवर ने सपने में भी नहीं सोची होगी, जैसी विदाई दिगंबर को मिली!

डीएम खुद पहुंच गए घर ड्राइवर को लेने,,,खास बात है कि डीएम श्रीकांथ ने अपनी बत्ती लगी कार को पहले सरकारी आवास पर फूलों से सजवाया। फिर खुद कार ड्राइव की

Share
Now