- लॉकडाउन में बेटी को कोटा से वापस लाने जा रहे थे भाजपा विधायक…
- भाजपा विधायक की गाड़ी का पास जारी करने वाले एसडीओ सस्पेंड…
- नवादा सदर एसडीओ को पास जारी करना पड़ा महंगा
लॉकडाउन में कोटा का पास जारी करना नवादा सदर के एसडीओ अनु कुमार को महंगा पड़ गया। सरकार ने मंगलवार को उन्हें निलंबित कर दिया। हिसुआ विधायक अनिल सिंह को गाड़ी का पास जारी करने के मामले में यह कार्रवाई हुई है। वह बिहार प्रशासिनक सेवा के अधिकारी हैं। सामान्य प्रशासन विभाग ने निलंबन का संकल्प जारी कर दिया।
डीएम की रिपोर्ट पर हुई कार्रवाई
निलंबन की यह कार्रवाई नवादा के डीएम की रिपोर्ट के आधार पर की गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि विधायक अनिल सिंह ने विशेष परिस्थिति में अपने बच्चे को कोटा से नवादा लाने के लिए वाहन पास जारी करने का आवेदन किया था।
आरोप है कि एसडीओ ने इजाजत देने से पहले आवेदन की पूरी तरह छानबीन नहीं की और अंतर्राज्यीय पास जारी कर दिया। लॉक डाउन के दौरान अंतर्राज्यीय पास बहुत जरूरी परिस्थितियों में ही दिया जा सकता है।
डीएम ने अपनी रिपोर्ट में एसडीओ को गंभीर लापरवाही का दोषी मानते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की थी।
इसके बाद राज्य सरकार ने सोमवार को उन्हें निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय मगध के प्रमंडलीय आयुक्त के कार्यालय में होगा।