नसीरुद्दीन शाह को एसडीम ने दिया झटका! बेटी का बर्थ सर्टिफिकेट देने से किया इनकार कहा…..

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। कभी अपने बेबाक अंदाज में दिए बयानों को लेकर तो कभी अपनी फिल्मों को लेकर। हालांकि इस बार एक्टर के चर्चा में आने की वजह कुछ और ही है।

एक्टर अपनी बेटी हीबा शाह के बर्थ सर्टिफिकेट को लेकर सुर्खिओं में हैं। अलीगढ़ SDM ने हीबा का बर्थ सर्टिफिकेट जारी करने से मना कर दिया है। उनका कहना है कि अगर उन्हें सर्टिफिकेट चाहिए तो उनके किसी ब्लड रिलेटिव को यहां आकर अप्लाई करना होगा। साथ ही इसके पीछे की वजह भी बतानी होगी कि उन्हें 53 साल बाद बर्थ सर्टिफिकेट की जरूरत क्यों पड़ रही है?

नसीरुद्दीन शाह की बेटी हीबा के बर्थ सर्टिफिकेट के लिए एक्टर ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के अपने एक प्रोफेसर फ्रेंड के जरिए नगर निगम में आवेदन दिया था। जिसमें बड़ी बेटी हिबा का 20 अगस्त 1970 का टीका राम नर्सिंग होम अलीगढ़ में जन्म बताते हुए जन्म प्रमाण पत्र मांगा गया है। यह प्रमाण पत्र आने के बाद वैसे तो गोपनीय ढंग से ही इसकी जांच की तैयारी थी। लेकिन बॉलीवुड एक्टर से जुड़ा होने के कारण यह आवेदन वायरल हो गया है।

SDM ने रोका बर्थ सर्टिफिकेट
आवेदन के मुताबिक हिबा का जन्म प्रमाण पत्र 53 वर्ष बाद मांगा गया है। इसलिए नियमानुसार इस पर एसडीएम से रिपोर्ट मांगी गई। मगर एसडीएम ने इसे तथ्यात्मक कमियों के आधार पर वापस कर दिया। इसी क्रम में प्रमाण पत्र जारी न करने का फैसला लिया गया है। आवेदन करने आए प्रोफेसर के माध्यम से नगर निगम ने अपनी शर्तें उन्हें बता दी हैं। 1-हिबा के जन्म की तारीख संबंधी को कोई सत्यापित प्रमाण पत्र या शपथ पत्र दें। 2- अगर सर्टिफिकेट चाहिए तो हीबा के किसी ब्लड रिलेटिव को यहां आकर अप्लाई करना होगा। 3- यह भी बताना होगा कि आखिर 53 साल बाद उन्हें इस सर्टिफिकेट की जरूरत क्यों है। इसके बाद ही उन्हें सर्टिफिकेट इश्यू करने पर विचार किया जाएगा।

Share
Now