सऊदी अरब (Saudi Arab) ने हज के लिए जाने वाले भारतीय नागरिकों (Indian citizens) के लिए बड़ी घोषणा की है. सऊदी ने मंगलवार को भारतीय नागरिकों के लिए वीजा संबंधी कई सुविधाओं की घोषणा (Announcement of many visa related facilities) की है जिसके तहत 48 घंटे के भीतर वीजा जारी (Visa issued within 48 hours) करना और 4 दिनों (96 घंटे) का स्टॉपओवर वीजा शामिल है. यानी भारतीयों को अब हज करने या उमराह के लिए सऊदी अरब का वीजा पाने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
सऊदी अरब के वीजा नियमों में बदलाव के बाद भारतीय नागरिक अब व्यापार, पर्यटन और उमरा वीजा पर सऊदी में उमराह कर सकते हैं. सऊदी अरब के हज और उमराह मंत्री तौफीक बिन फौजान अल-रबिया ने यह बात मंगलवार को नई दिल्ली में कही. केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति ईरानी और विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन के साथ मीडिया को संबोधित करते हुए अल-रबिया ने कहा, ‘मध्य पूर्व की यात्रा करने वाले भारतीय 96 घंटे के लिए स्टॉपओवर वीजा प्राप्त कर सकते हैं. इसके बाद उन्हें उमराह करने और सऊदी अरब के किसी भी शहर में जाने की अनुमति मिल जाएगी
