मुजफ्फरनगर के कस्बा पुरकाजी में सोशल मीडिया पर एक फ़ोटो वायरल हुआ था। कल रात्रि बिजली ना आने से कस्बा पुरकाजी के किसानो रोजेदारो में रोष व्यप्त था। कस्बे के कुछ किसान व मुस्लिम रोजेदार बिजली ना आने की समस्या को लेकर बिजलीघर पर पहुचे और बिजली ना आने की बात पूछने लगे और किसानो ने भारतीय किसान यूनियन तोमर के जिला उपाध्यक्ष जावेद बाबर को फोन करके बात को अवगत कराया और जावेद बाबर मौके पर पहुँचकर पुरकाजी एसडीओ को बिजली ना आने की बात पूछने लगे और बताया की किसानो ने अपना गन्ना काटकर खेतो में गर्मी के कारण खेतो में पानी की बहुत समस्या है। मुस्लिम भाइयो के भी रोजे चल रहे और खेतो में भी बुआई चल रही है तो एसडीओ साहब ने तभी लाइट चालू कराई जावेद बाबर किसानो की व रोजेदारो की समस्या को लेकर गए तो किसी ने सोशल मीडिया पर फ़ोटो वायरल कर दिया था तभी उन पर 269/270 में मुकदमा दर्ज़ हो गया। अगर मुकदमा वापस नही हुआ तो किसान यूनियन तोमर किसी भी प्रकार से पीछे नही हटेगी मामला राष्टीय अध्यक्ष संजीव तोमर जी को अवगत करा दिया गया है।
Related Posts
CM धामी का निर्देश सेवा के अधिकार में और अधिक सेवाएं हो शामिल ! एक ही जगह हो सब जनउपयोगी….
जन सेवाओं से जुड़े मामलों में ऑनलाईन प्रक्रियाओं को आसान बनाने पर ध्यान दिया जाए। लोगों को एक ही प्लेटफॉर्म…
ग्लोकल यूनानी मेडिकल कॉलेज द्वारा दो दिवसीय निशुल्क मेडिकल शिविर का सफल समापन….
7 नवंबर को मिर्ज़ापुर के ग्राम कासमपुर व नानुवाला में ग्लोकल यूनानी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेण्टर द्वारा दो…
अजीब क्रिकेट : भोपाल में धोती कुर्ता पहन कर खेला गया क्रिकेट संस्कृत में उच्चारण भी कमेंट्री…..
आपने कभी धोती और कुर्ता पहनकर खिलाड़ियों को क्रिकेट खेलते देखा है. ऐसा नजारा मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में…