मुकदमा वापिस नहीं हुआ तो सड़को पर उतरेगा किसान यूनियन तोमर

मुजफ्फरनगर के कस्बा पुरकाजी में सोशल मीडिया पर एक फ़ोटो वायरल हुआ था। कल रात्रि बिजली ना आने से कस्बा पुरकाजी के किसानो रोजेदारो में रोष व्यप्त था। कस्बे के कुछ किसान व मुस्लिम रोजेदार बिजली ना आने की समस्या को लेकर बिजलीघर पर पहुचे और बिजली ना आने की बात पूछने लगे और किसानो ने भारतीय किसान यूनियन तोमर के जिला उपाध्यक्ष जावेद बाबर को फोन करके बात को अवगत कराया और जावेद बाबर मौके पर पहुँचकर पुरकाजी एसडीओ को बिजली ना आने की बात पूछने लगे और बताया की किसानो ने अपना गन्ना काटकर खेतो में गर्मी के कारण खेतो में पानी की बहुत समस्या है। मुस्लिम भाइयो के भी रोजे चल रहे और खेतो में भी बुआई चल रही है तो एसडीओ साहब ने तभी लाइट चालू कराई जावेद बाबर किसानो की व रोजेदारो की समस्या को लेकर गए तो किसी ने सोशल मीडिया पर फ़ोटो वायरल कर दिया था तभी उन पर 269/270 में मुकदमा दर्ज़ हो गया। अगर मुकदमा वापस नही हुआ तो किसान यूनियन तोमर किसी भी प्रकार से पीछे नही हटेगी मामला राष्टीय अध्यक्ष संजीव तोमर जी को अवगत करा दिया गया है।

Share
Now