Sarfraz का राज!फिर साबित किया कि सरफराज धोखा नहीं देता….

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा मैच अब रोमांचक दौर में पहुंच गया है
शाम होते-होते भले ही न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी हो गया हो दोपहर तक ऐसा लग रहा था कि भारत इस मैच को ड्रॉ कर ले जाएगा अब स्थिति यह है कि या तो बारिश या चमत्कारी गेंदबाजों का प्रदर्शन हीं भारत को बचा सकती हैं क्योंकि कीवी टीम को सिर्फ 107 रन का टारगेट मिला है भारत की बल्लेबाजी बात करें तो ऋषभ पंत और विराट की पारी भी शानदार थी लेकिन अगर इस पारी से सरफराज के डेढ़ सौ रन निकाल दिया जाए तो भारत आज यह मैं मैच इनिंग के साथ गंवा चुका होता एक युवा बल्लेबाज जिसके टेस्ट मेंचयन को लेकर भी लोग खुश नहीं थे उसने साबित किया है कि सरफराज कभी धोखा नहीं देता आपको पता है जब सरफराज क्रीज पर आए तो भारत कितने दबाव में था दो विकेट गिर चुके थे लेकिन सरफराज ने पहले कोहली के साथ शानदार पार्टनरशिप की और फिर ऋषभ पंत के साथ बड़ी पार्टनरशिप कर इस मैच को आखिरी दिन तक पहुंचा दिया नहीं तो भारत आज ही मैच हार चुका होता सरफराज को सम्मान देना बनता है क्योंकि एक युवा ने न्यूजीलैंड के क्वालिटी बॉलिंग के सामने जो शानदार खेल दिखाया है उससे लगता है की उसका भविष्य शानदार है और इसे यह भी साबित हो गया कि सरफराज कभी धोखा नहीं देता

Share
Now