सारण बिहार :- सीवान क्षेत्र में गेहूं के खेत में मिला एक युवक का शव, क्षेत्र में मची सनसनी

संवाददाता :- राजेश कुमार

सिवान के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के नेवारी गांव में एक युवक का शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी मच गई है,जहां इसकी सूचना पर त्वरित कारवाई करते हुए रघुनाथपुर पुलिस बल उक्त घटना स्थल पर पहुंची,जहां गेहूं के खेत में एक युवक का शव पड़ा हुआ पाया गया। काफी देर पुलिस के द्वारा जांच व छानबिन की गई व लोगो से पूछताछ की गई जिसके बाद शव का पता लगाया जा सका।
मृतक की पहचान सिसवन थाना क्षेत्र के शिवम कुमार उर्फ बम बम पिता स्व0 ललन सिंह जो सुभहाता के रहनेवाले के रूप में की गई है। घटनास्थल को संरक्षित कर पुलिस द्वारा FSL टीम को सूचित किया गया है। घटना के कारण के संबंध में पुलिस के द्वारा जानकारी इकट्ठा की जा रही है व पुलिस के द्वारा परिजनों व स्थानीय लोगो से भी पूछताछ जारी है,वही दबी जबान लोगो का कहना है कि हत्या कर शव को फेंक दिया गया है,हालांकि पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी बोलने से साफ साफ बच रही है,पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा होगा।
हालांकि इस मामले में प्रेमिका के द्वारा फोन कर बुलाने की बात कही जा रही है और प्रेमिका के पिता के द्वारा कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर युवक की हत्या की गई है। इस मामले में पुलिस के द्वारा प्रेमिका उसके पिता और चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है पुलिस लगातार अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी व पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।रघुनाथपुर थानाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने बताया कि शव खेत में मिलने की सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है,मामले की जांच में जुटी हुई है, फिलहाल लोगों ने हत्या की आशंका जताई है , पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद एफएसएल टीम की जांच के बाद ही खुलासा होगा।

Share
Now