Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

कैश बैग वीडियो पर संजय शिरसाट का जवाब – बोले, ये संजय राउत के खिलाफ सोची-समझी साजिश…..

महाराष्ट्र के मंत्री और शिवसेना नेता संजय शिरसाट एक वायरल वीडियो को लेकर घिर गए हैं। वीडियो में वो अपने घर के कमरे में आराम से बैठे हैं और पास में रखा एक अधखुला बैग दिखाई दे रहा है, जिसमें नोटों जैसी गड्डियां नजर आ रही हैं। वीडियो को शिवसेना (उद्धव) के सांसद संजय राउत ने सोशल मीडिया पर शेयर किया और सीधे गृह मंत्रालय से कार्रवाई की मांग कर डाली।

ALSO READ:https://expressnewslive.tv/changur-baba-remained-hidden-in-a-small-room-with-neetu-for-80-days-kept-escaping-from-ats-big-revelation/

लेकिन शिरसाट ने भी पलटवार में पूरी सफाई दी। उन्होंने कहा, “जो घर वीडियो में दिख रहा है, वो मेरा ही है। मैं अपने बेडरूम में बैठा हूं और वो बैग जिसमें लोग नोट देख रहे हैं, असल में मेरे कपड़ों का बैग है। यात्रा से लौटा था, कपड़े वहीं रख दिए थे। अब क्या नोट छिपाने के लिए मेरे घर में अलमारी की कमी है?” उन्होंने इसे एक सोची-समझी राजनीतिक साजिश बताया और कहा कि ऐसे आरोपों से उनका करियर नहीं डगमगाएगा।ये मामला उस वक्त तूल पकड़ रहा है जब आयकर विभाग उनकी संपत्ति में भारी बढ़ोतरी की जांच कर रहा है। 2019 में शिरसाट की घोषित संपत्ति 3.3 करोड़ थी, जो 2024 तक 35 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। मंत्री का कहना है कि उन्होंने जवाब देने के लिए और समय मांगा है।संजय शिरसाट का साफ कहना है—ये सब बदनाम करने की साजिश है, सच्चाई इससे बहुत अलग है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
Now