लोकडाउन में जरूरत मंदो तक हरी सब्जी पहुंचा रहे ज्वालापुर के समाज सेवी-महेश गोयल…

रिपोर्ट हमजा राव

ज्वालापुर:- इस समय पूरे देश में लोक डाउन लगा हुआ है जिसके कारण गरीब लोगो पर समस्या आन पड़ी है जिसमे वह कुछ कमा नहीं पा रहे है ना ही अपने घर परिवार का पेट भर पा रहे है गरीब लोगो पर घर चलाने में कष्ट हो रहा है देश भर में लोकडाउन होने के कारण गरीब लोगो को काम नहीं मिल पा रहा है ओर बाज़ार भी बंद है इसी स्तिथि में राशन आदि सब्जी की दिक्कत उनके सर पर आन पड़ी है जिसमे वह अपने परिवार का पेट नहीं भर पा रहे है।

कोरोना वायरस जैसी महामारी के बीच ज्वालापुर के समाजसेवी महेश गोयल लोगो में हरी सब्जी वितरित करने में लगे है आज भी जवालपुर में रामलीला ग्राउंड रोड पर अपने घर के बाहर से गरीब लोगो में हरी सब्जी वितरित कराई गरीब लोगो तक हरी सब्जी पहुंचने का कार्य कुछ दिनों से कर रहे है महेश गोयल…

इसमें उनके साथ उनके सहयोगी-रविन्द्र धीमान,सुरेश चंद्र मेहता, निकुंज गोयल ओर उनकी पत्नी ममता गोयल,सचिन मेहता,राव अहाद (छोटू) सोहन लाल मुवेल आदि अपने घर के बहार से गरीब लोगो को हरी सब्जी वितरित कर रहे है।

उनके मोहल्ले के लोगो का कहना है कि वो लोक डाउन में गरीबों को जो हरी सब्जी वितरित कर रहे है बहुत भला ओर अच्छा काम कर रहे है, कुछ गरीब लोगो में काफी मात्रा में हरी सब्जी वितरित कर चुके है महेश गोयल ओर उनके सहयोगी लगातार अपने इस नेक कार्य पर निरंतर लगे हुवे है..

महेश गोयल का कहना है जब तक लॉक डाउन रहेगा वह ऐसे ही गरीब लोगो की मदद करते रहेंगे ओर ऐसे ही गरीब लोगो में हरी सब्जी ओर भी आवश्यक सामग्री पहुंचने का कार्य करते रहेंगे ओर उन्होंने ओर भी समाज के तबकों से गरीब लोगो की मदद करने की अपील की ओर लोगो को घरों में रहने के लिए कहा।।

Share
Now