रिपोर्ट:- हमजा राव
- •कोरोना वॉरियर्स को किया गया सम्मानित…
- •सब इंस्पेक्टर नितेश शर्मा एवम् एसपीओ सावेज आलम को किया गया कोरोना वॉरियर्स से सम्मानित…
हरीद्वार:-वर्तमान समय में कोरोना वायरस (COVID-19) से बचाव एवं नियंत्रण प्रबंधन के दृष्टिगत पुलिस कार्मिकों एवं जनता के व्यक्तियों द्वारा कड़ी मेहनत एवं अत्यंत उत्साह से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने पर आज दिनांक 12 मई 2020 का पुलिस CORONA WARRIOR चुना गया है।
हरीद्वार लॉक डाउन के दौरान कोरोना वायरस के नियंत्रण बचाव व प्रबंधन में उ0नि0 नितेश शर्मा कोतवाली गंगनहर द्वारा अस्पताल चौकी में नियुक्त रहते हुए जहां एक ओर मेडिकल टीम को आइसोलेशन तथा क्वॉरेंटीन करने में लगातार सहयोग किया वहीं दूसरी ओर लॉकडाउन का पालन कराने के लिए शहर की सबसे व्यस्तम बाजार सब्जी मंडी जहां सोशल डिस्टेंस मेंटेन करना पुलिस के लिए एक कठिन कार्य था वहां लगातार मौजूद रहकर लोगों को जागरूक कर, कानून का पालन न करने वालों को दंडित कर अच्छी व्यवस्था बनवाई जिससे मंडी में सभी कार्य सकुशल संपन्न हो रहे हैं।
2.एसपीओ सावेज आलम द्वारा कोविड 19 के दौरान ग्राम पनियाला में पुलिस का काफी सहयोग किया और करोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आने वाले सभी व्यक्तियों को आइसोलेट करने वाले चिकित्सकों और पुलिस टीम का भरपूर सहयोग किया। इसके अतिरिक्त सावेज द्वारा अपने गांव के सहयोगियों के साथ दिन रात नियुक्त रहकर गांव को सील करवाने उसके बाद पुलिस व्यवस्थाएं बनाए रखने तथा गांव में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति जारी करने में पुलिस और प्रशासन से सहयोग करते हुए व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया l
जिसके फलस्वरूप एसएसपी हरिद्वार महोदय द्वारा उ0नि0 नितेश शर्मा कोतवाली गंगनहर एवं विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) श्री सावेज आलम कोतवाली क्षेत्र गंगनहर को CORONA WARRIOR से सम्मानित किया गया।।