नर्स को सलाम! प्रेगनेंट होने के बाद भी कोरोना मरीजों के इलाज में कर रही है पाबंदी के साथ ड्यूटी-साथ में रख रही है रोजा..

कोरोना की महामारी में लाखों की संख्या में लोग बीमार हैं और इनके इलाज के लिए डॉक्टरों और नर्स पर खासा दबाव भी है. गुजरात के सूरत में एक नर्स जो 4 महीने से प्रेगनेंट है और रोजा भी रख रही है साथ ही कोरोना मरीजों का इलाज भी कर रही है.

सूरत के कोविड केयर सेंटर में नर्स नैंसी आयेजा मिस्त्री इन दिनों कोरोना मरीजों के इलाज में व्यस्त हैं जबकि वह खुद 4 महीने की प्रेगनेंट हैं और रोजा भी रख रही हैं.

नर्स नैंसी आयेजा मिस्त्री ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि मैं नर्स की ड्यूटी कर रही हूं. मैं लोगों की सेवा करने को ही इबादत मानती हूं.

इतना ही नहीं वह रमजान के महीने के दौरान रोजा रखते हुए अल्लाह की इबादत ङी करती है.29 वर्षीय नर्स नैन्सी इजेन रोजाना आठ से दस घंटे के लिए अल्तान सामुदायिक हॉल में अटल कोविड केंद्र में मरीजों की देखभाल कर रही है.यह जानते हुए कि रोजा और गर्भवती होने से उसकी जान को खतरा दोगुना है,

नर्स कोविड रोगियों की सेवा में आठ से दस घंटे काम कर रही है. वहीं मरीज भी उन्हें अपना आशीर्वाद दे रहे हैं.कोरोना की पहली लहर के दौरान भी उसने इस अटल केंद्र में काम किया था. नैन्सी अपने गर्भ में बच्चे की सुरक्षा के साथ-साथ नर्स के रूप में अपने कर्तव्य की देखभाल की डबल जिम्मेदारी भी निभा रही है. वह दोनों जिम्मेदारी को पूरी कुशलता से निभा रही हैं.

देशभर में कोरोना से हाहाकार

देशभर में कोरोना के नए मामले आंकड़े 3 लाख को भी पार कर चुके हैं और शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन ये आंकड़ा 3 लाख के पार पहुंचा. शुक्रवार को 3,32,730 लाख केस सामने आए थे. इस दौरान 2,263 लोगों की मौत भी हो गई.

Share
Now