सहारनपुर: विश्व पर्यावरण दिवस पर ग्लोकल यूनिवर्सिटी ने वृक्षारोपण कर चलाया प्लास्टिक मुक्त अभियान….

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सहारनपुर स्थित ग्लोकल विश्वविद्यालय में पौधा रोपण कार्यक्रम एवं प्लास्टिक मुक्त अभियान का आयोजन किया गया।
अभियान की शुरूआत ग्लोकल विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रोफेसर (डॉ०) पी० के० भारती ने वृक्षारोपण करके किया। तत्पश्चात प्रो वी०सी० प्रोफेसर (डॉ०) सतीश कुमार शर्मा, कुलसचिव प्रोफेसर (डॉ०) राकेश धर द्विवेदी, प्रो वी०सी० प्रोफेसर (डॉ०) पी० के० मिश्रा,
परिसर निदेशक प्रोफेसर (डॉ०) एस०पी० पाण्डे, डीन एकेडमिक्स प्रोफेसर (डॉ०) प्रमोद कुमार, जनसंपर्क अधिकारी डॉ० मोहम्मद वाजिद खान, चीफ प्रॉक्टर जमीरूल इस्लाम, सहित विभीन्न विभागों के डीन, प्रिंसिपल, अन्य शिक्षकगण, गैरशिक्षण कर्मचारियों एवं छात्र-छात्रों ने भी कार्यक्रम के दौरानअस्पताल परिसर में वृक्षारोपण किया।
इस कार्यक्रम को डी०एस०डब्लू० स्वर्णिमा सिंह एवं मोहम्मद वसीम के द्वारा संयुक्त रूप से संचालित किया गया था।

इस अवसर पर वाइस चांसलर प्रोफेसर (डॉ०) पी० के० भारती ने संवाददाता से बात करते हुए कहा कि ग्लोकल विश्वविद्यालय का परिसर काफी हरा-भरा है और हमें न केवल इसे बनाए रखने का प्रयास करना चाहिए, बल्कि हमेशा इसे बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने ‘विश्व पर्यावरण दिवस 2023’ की थीम ‘Solutions to Plastic Pollution’” पर जोर देते हुए कहा कि यह थीम प्लास्टिक प्रदूषण के समाधान पर आधारित है और हम सबको मिलकर प्लास्टिक का प्रयोग कम करना चाहिए ताकि हमारा भविष्य प्रदुषण रहित हो।
कार्यक्रम के दूसरे भाग में “पर्यावरण संरक्षण और प्लास्टिक मुक्त विश्वविद्यालय परिसर” कार्यक्रम के तहत विश्वविद्यालय के लगभग तीन सौ कर्मचारी, शिक्षक और छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय में सिंगल यूज प्लास्टिक को एकत्रित किया और स्वच्छता अभियान में भाग लिया।

Share
Now