खबर अन्तर्गत जिला आबकारी अधिकारी सहारनपुर के नेतृत्व में आज आबकारी विभाग की टीम ने एक अभियुक्त को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया आबकारी विभाग ने जिले में कोई गांव या शहर हर जगह पर अवैध शराब पकड़ने का जाल बिछा रखा है जिसके मध्य नजर आज इनके जाल में एक तस्कर फस गया जब से जिला आबकारी अधिकारी ने सहारनपुर का चार्ज संभाला है जब से ही आबकारी विभाग ताबड़तोड़ दबिश दे रहा है और सहारनपुर में पढ़ने वाले चेक पोस्टों पर भी 24 घंटे निगरानी का काम चल रहा है जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह ने बताया आबकारी निरीक्षक सेक्टर 1 शैलेंद्र कुमार व आबकारी निरीक्षक सेक्टर 2 राजकमल सिंह मय स्टाफ एवं पुलिस की सयुंक्त टीम द्वारा थाना सदर बाज़ार क्षेत्रांतर्गत ख़लासी लाइन में मुखबिर की सूचना के आधार पर एक व्यक्ति के यहाँ दबिश दी गई दबिश के दौरान उस व्यक्ति के घर से 8 बॉटल 30 अध्धे व 51 पौवे उत्तर प्रदेश में बिक्री हेतु अनुमन्य बरामद हुए तथा मौक़े से एक अभियुक्त गिरफ़्तार किया गया गिरफ़्तारअभियुक्त राज कुमार निवासी ख़लासी लाइन जनपद सहारनपुर के विरुद्ध थाना सदर बाज़ार सहारनपुर में आबकारी अधिनियम की धाराओं में मुक़दमा पंजिकृत कराया गया
टीम में आबकारी निरीक्षक शैलेंद्र कुमार, आबकारी निरीक्षक राजकमल सिंह चौहान, प्रधान आबकारी सिपाही रविकांत राय, प्रधान आबकारी सिपाही राजेश कुमार, प्रधान आबकारी सिपाही डोडू चौहान, आबकारी सिपाही पप्पू, मौजूद रहे
रिपोर्ट
नीरज जॉय
