रूस ने खाई जेलेंस्की के खात्मे की कसम, 14 महीने की लड़ाई में क्या टर्निंग प्वाइंट साबित होगा….

क्रेमलिन पर ड्रोन हमले के बाद रूस और यूक्रेन में तनाव और अधिक बढ़ता जा रहा है. रूस के पूर्व राष्ट्रपति दमित्री मेदवेदेव ने कहा कि उनके पास जेलेंस्की को खत्म करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है. कीव पर लिए एक्शन पर मेदवेदेव ने कहा,’आज के आतंकवादी हमले के बाद, ज़ेलेंस्की और उनेके गुट का खात्मा करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचा है. जेलेंस्की को बिना शर्त आत्मसमर्पण के एक दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने की भी आवश्यकता नहीं है.’
रूसी संसद ने हमला करने का किया आह्वान
रूस ने यूक्रेन पर बड़ा आरोप लगाते हुए दावा किया कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हत्या के प्रयास में कीव ने क्रेमलिन पर दो ड्रोन से हमले किए गए. रूस ने इसे आतंकवादी हमला करार दिया है. वहीं हमले के बाद रूसी संसद ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के आवास पर जवाबी मिसाइल हमले का आह्वान किया है. क्रीमिया क्षेत्र से स्टेट ड्यूमा के डिप्टी मिखाइल शेरेमेट ने कीव में वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के निवास पर मिसाइल हमले करने का आग्रह किया है.
राष्ट्रपति दफ्तर का बयान
रूस ने क्रेमलिन पर ड्रोन हमले के बाद जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी है. रूसी राष्ट्रपति के दफ्तर द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, ‘रूस को जब भी और जहां भी हमले का मौका मिलेगा, वह हिसाब बराबर करेगा.’ रूस का कहना है कि यह आतंकवाद की सुनियोजित साजिश थी, जिसका मकसद पुतिन की जान लेना था.
रूस ने बताया- आतंकी हमला
क्रेमलिन ने ड्रोन हमले को आतंकवादी हमला करार देते हुए कहा, ‘यह पूरी तरह से एक आतंकवादी कृत्य है जिसका उद्देश्य रूसी राष्ट्रपति की हत्या करने का प्रयास था.यह विजय दिवस और 9 मई की परेड से ठीक पहले हुआ जिसमें विदेशी मेहमान शामिल होंगे. पुतिन पर ड्रोन से हमले की कोशिश हुई. लेकिन पुतिन को इसमें कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. हमें जवाबी कार्रवाई का अधिकार है. ड्रोन हमले के बावजूद नौ मई को होने वाली विक्ट्री डे परेड तय समय पर होगी.’
यूक्रेन का हमले से इनकार
पुतिन की हत्या की साजिश रचने के रूस के आरोपों पर यूक्रेन का कहना है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. यूक्रेन ने इस हमले में अपनी संलिप्तता से इनकार किया है. जेलेंस्की के प्रेस सचिव ने कहा है कि हमें क्रेमलिन पर रात में किए गए इन तथाकथित हमलों की कोई जानकारी नहीं है. लेकिन राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बार-बार कहा है कि यूक्रेन अपने क्षेत्र की रक्षा करने के लिए तत्पर रहता है और दूसरों पर हमला नहीं करता है.