हल्द्वानी में बवाल : मदरसे मस्जिद को हटाने गई टीम पर पथराव! पुलिस फायरिंग कई लोग घायल 20 से ज्यादा पुलिसकर्मी भी चोटिल शहर में कर्फ्यू का ऐलान CM धामी ने अपने आवास पर……

उत्तराखंड के हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र के अंतर्गत मलिक के बगीचे में अवैध मदरसे व नमाज स्थल को आज नगर निगम की टीम ने जेसीबी मशीन लगाकर ध्वस्त कर दिया है। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एसडीएम परितोष वर्मा समेत नगर निगम की बड़ी संख्या में टीम मौजूद रही। इस दौरान उग्र भीड़ ने टीम पर जमकर पथराव भी किया, जिस पर टीम द्वारा भी जवाबी कार्रवाई की गई।

इस दौरान थाना बनभूलपुरा एसओ नीरज भाकुनी समेत भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया अवैध मदरसे से एवं नमाज वाले जगह पूरी तरह अवैध है। जिसके पास एक तीन एकड़ जमीन पर नगर निगम ने कब्जा पूर्व में ले लिया था, लेकिन अवैध मदरसे एवं नमाज स्थल को सील कर दिया था और अब इसे आज ध्वस्त कर दिया गया है।

इस दौरान प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े। इस हिंसा में कई पुलिसकर्मी और लोग घायल हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

हल्द्वानी में कार्रवाई के दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस के साथ-साथ पत्रकारों पर भी पथराव किया। इसके बाद से पुलिस बल ने शक्ति के साथ जवाबी कार्रवाई की। मौके पर पुलिस बल के साथ एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा मौजूद हैं।

Share
Now