अमरोहा सांसद कुंवर दानिश अली को मिली जान से मारने की धमकी… मामला दर्ज..

  • उत्तर प्रदेश के अमरोहा से सांसद कुंवर दानिश अली ने आरोप लगाया है कि उन्हें दिल्ली स्थित उनके दफ्तर में धमकी भरा फोन आया है.
  • मंगलवार को सांसद के दफ्तर के लैंडलाइन पर धमकी भरी कॉल आई.
  • इस संबंध में तिलक मार्ग पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई गई है.
  • जिसके बाद आरोपी की तलाश की जा रही है

नई दिल्ली: बहुजन समाजवादी पार्टी से निलंबित सांसद कुंवर दानिश अली को मिली जान से मारने की धमकी का कॉल आने के मामले में खुलासा हुआ है. दरअसल, कुंवर दानिश अली को हरियाणा के जिंद से यह कॉल आई थी. मामले में पुलिस को दी गई शिकायत के 24 घंटे बाद तिलक मार्ग थाने की पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है और उस नंबर के आधार पर टेक्निकल सर्विलांस की मदद से जांच की जा रही है. हुआ ऐसा कि कुंवर दानिश अली के ऑफिस के नंबर पर मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे के कॉल आया था. अब यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह कॉल की किसने की थी…

वहीं कुंवर दानिश अली ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया. कितना डराओगे मेरे ऑफिस में फोन कर किसी ने मुझे डराने की धमकाने की कोशिश की और मुझे जान से मार देने की धमकी दी. यह कैसी हताशा है, भारतीय लोकतंत्र में विश्वास रखने वाला तो यह हरकत नहीं कर सकता. ऐसे असमाजिक तत्व, बस इतना चाहते हैं कि मैं सच को सच ना कहूं. यह होना मुश्किल है.’ – कुंवर दानिश अली

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सांसद के ऑफिस में कॉल करने वाले ने पूछा था कि क्या यह दानिश अली का ऑफिस है. जब उनके पीए ने हामी भरी तो कॉलर ने गाली देना शुरू कर दिया, जिसे सांसद के पीए ने रिकॉर्ड कर लिया. बाद में पता चला कि उसी नंबर से एक कॉल पहले सांसद दानिश अली के पर्सनल मोबाइल नंबर पर भी की गई थी, लेकिन व्यस्त होने के चलते उन्होंने वह कॉल नहीं उठाया था….गौरतलब है कि दानिश अली को हाल ही में कथित पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए बहुजन समाजवादी पार्टी से निलंबित कर दिया गया था. उत्तर प्रदेश के अमरोहा से सांसद का ऑफिस नई दिल्ली में मौजूद है.

लोकसभा सांसद दानिश अली ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा “कल शाम मेरे मोबाइल पर कुछ कॉल आईं. मैंने उन कॉल्स को अटेंड नहीं किया क्योंकि मैं एक मीटिंग में था. तभी घर पर मेरे लैंडलाइन पर कुछ फोन कॉल्स आईं. कॉल करने वाला मौखिक रूप से मेरे साथ दुर्व्यवहार किया गया और धमकी दी गई. मेरे पीए ने इसे रिकॉर्ड किया और हमें नंबर भी मिल गया क्योंकि वहां एक कॉलर आईडी थी. हमने दिल्ली पुलिस को फोन किया और एक टीम मेरे घर पहुंची. उनके पास एक शिकायत दर्ज की गई थी. शायद उनके द्वारा एक एफआईआर दर्ज की गई थी आज. मैं ऐसी धमकियों से नहीं डरूंगा. मैं जानता हूं कि ये मुझे चुप कराने की कोशिश है, लेकिन मैं नहीं डरूंगा.”

Share
Now