हिंदुस्तान शब्द बोलने से इंकार करने वाले विधायक अख्‍तरूल के समर्थन में आए राजद..

बिहार विधानसभा में शपथ लेने के दौरान हिंदुस्तान शब्द से परहेज करने वाले विधायक अख्तरुल ईमान का राजद ने समर्थन किया है। राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा कि अख्तरुल ईमान द्वारा शपथ में हिंदुस्तान की जगह भारत का प्रयोग करने पर कई लोगों ने एतराज जताया है। इस मामले में हमारा संविधान क्या कहता है, अगर संविधान की प्रस्तावना आप पढ़ते हैं तो पहला वाक्य यह है कि ‘हम भारत के लोग’, वहां यह नहीं लिखा गया है कि हम हिंदुस्तान के लोग।

शिवानंद ने आगे कहा कि ‘भारत’ शब्द की उत्पत्ति तो भारतीय भूमि से ही हुई है, जबकि हिंदू और हिंदुस्तान शब्द की उत्पत्ति का मूल फारसी है। इसलिए मुझे लगता है कि अख्तरुल जब हिंदुस्तान की जगह भारत का इस्तेमाल कर रहे थे तो तकनीकी रूप से वह बिल्कुल सही थे।

Share
Now