नावकोठी/बेगूसराय/संवाददाता
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पहसारा पश्चिमी पंचायत स्थित काली मंदिर पोखर पर ऋषि वत्स मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की गई। इसकी अध्यक्षता बारहगामा सेवा समिति के अध्यक्ष कार्तिक सिंह ने की।मंच संचालन समिति के सचिव अमरेश कुमार सिंह ने किया। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक अनिल चौधरी ने कहा की बेटियों को कटने से और बेटों को भटकने से रोकना है तो ऋषि सत्संग से चलना होगा।आज पूरी दुनिया मंगल पर जीवन खोजने में लगी है, लेकिन मानव के जीवन में मंगल है ही नहीं। यह खोजना समाज का कार्य है। ऋषि वत्स मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य यजमान सुधीर सिंह एवं सुनीता देवी तथा दिनेश सिंह एवं मंजू देवी थीं। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्राणप्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न हुआ। समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक श्री कृष्णा सिंह ने कहा कि ऋषि परंपरा ही हमारी प्राचीन परंपरा है। ऋषि मुनि के द्वारा किए गए कार्यों को आत्मसात कर जन-जन तक पहुंचाना होगा।सृष्टि के निर्माण में ऋषि मुनियों का बहुत बड़ा योगदान है। भारत के ऋषि-मुनियों की कल्पना वसुदैव कुटुंबकम् है ।लेकिन इस ब्रह्म वाक्य को भुलाकर मानव-मानव के बीच खाई हो गई है। इसे ऋषि सत्संग से ही पाटा जा सकता है ।समारोह में मुखिया प्रतिनिधि रामनाथ सिंह उर्फ बुडुल, सरपंच प्रतिनिधि रामाशीष सिंह गुरुजी, उमाकांत सिंह, मदन सिंह, हरिहर प्रसाद सिंह ,मणि प्रसाद सिंह, सुशील सिंह,रणवीर कुमार,मुकेश कुमार सिंह, शिवम कुमार,उप प्रमुख चेरिया बरियारपुर अनिल सिंह,बिवेका सिंह, चंद्रदेव सिंह,मनोज भारती, शिवेश रंजन आदि उपस्थित थे।
पहसारा में ऋषि वत्स मूर्ति कि प्राण प्रतिष्ठा की गई
