कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार (31 मार्च) को रामलीला मैदान में लोकतंत्र बचाओ रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव कोई मामूली चुनाव नहीं है. यह चुनाव लोकतंत्र, संविधान, गरीबों, किसानों को बचाने का चुनाव है. उन्होंने आरोप लगाया कि यहां पर मैच फिक्सिंग की जा रही है और चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मैच फिक्स कर रहे हैं.
राहुल गांधी ने कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन यहां नहीं है, लेकिन वो उनके दिल में है. उन्होंने ‘इंडिया गठबंधन’ के सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए कहा कि आजकल आईपीएल के मैच चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि आपने मैच फिक्सिंग शब्द सुना है, जब अंपायर को खरीद कर, कप्तान को डराकर, मैच जीता जाता है. राहुल ने कहा कि हमारी टीम के मैच के पहले दो खिलाड़ियों (केजरीवाल-सोरेन) को मैच फिक्स करके जेल में डाल दिया गया है.
‘बिना ईवीएम, सोशल मीडिया के 180 पार नहीं होगा’
राहुल गांधी ने रैली के दौरान ईवीएम मशीन पर भी सवाल खड़े किए. पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो (नरेंद्र मोदी) इस चुनाव में मैच फिक्सिंग करने की कोशिश कर रहे हैं. बिना ईवीएम और सोशल मीडिया के यह 180 पार नहीं होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि ईवीएम को मैनेज किए बिना 400 का आंकडा पार नहीं हो सकता है.
‘देश की सबसे बड़ी पार्टी का अकाउंट सीज हुआ’
कांग्रेस पार्टी के बैंक अकाउंट को सीज करने के मामले पर राहुल गांधी ने मंच से कहा कि कांग्रेस विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी है. हमारे सारे बैंक अकाउंट बंद कर दिए गए हैं. चुनाव के बीच में बैंक अकाउंट बंद कर दिए गए हैं. पैसा देकर सरकार को गिराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिस दिन संविधान खत्म हो गया, उस दिन हिन्दुस्तान नहीं बचेगा. संविधान हिन्दुस्तान की जनता की आवाज है. आप हिन्दुस्तान की आवाज को नहीं दबा सकते है.
कर्नाटक के बीजेपी सांसद अनंतकुमार हेगड़े के बयान का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने यह भी कहा कि उनके एमपी कह रहे हैं कि जैसे ही हम 400 सीट जीतेंगे संविधान बदल देंगें.
‘पुलिस और धमकी से नहीं चलाया जा सकता संविधान’
राहुल गांधी ने कहा कि संविधान को पुलिस और धमकी से नहीं चलाया जा सकता है. अलग-अलग राज्य हो जाएंगे, हिन्दुस्तान नहीं बचेगा. पुलिस, सीबीआई, ईडी के सहारे नेताओं को डराने धमकाने का काम किया जा रहा है, लेकिन आप जनता की आवाज को नहीं दबा सकते.