ऋषि हेल्थ केयर हॉस्पिटल द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का कल होगा आयोजन…


रुड़की

खानपुर विधानसभा के गांव जबरसपुर जोरासी में कल ऋषि हेल्थ केयर हॉस्पिटल द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजन किया जाएगा,
जिसमें ह्रदय एवं ब्लड प्रेशर की जांच
अचानक घबराना
छाती में दर्द होना
मधुमेह संबंधी रोग
बार बार चक्कर आना
बार बार पेशाब का आना
जोड़ों में दर्द का होना,
चेहरे पर सूजन का आना
भूख ना लगना
चलने में सांस का फूलना
खांसी में बलगम आना, आदि बीमारियों की जांच की जाएगी, एवं निशुल्क दवा दी जाएगी||


आपको बता दें कि ऋषि हेल्थ केयर हॉस्पिटल रुड़की का एक परिचित हॉस्पिटल है जिसमें बेहतरीन स्वास्थ्य सेवा दी जाती है, हॉस्पिटल के एमडी डॉक्टर उमेश कुमार ने बताया जो हमारे हॉस्पिटल के द्वारा बेहतरीन इलाज के साथ-साथ सामाजिक कार्य भी किया जाता है और गांव दरगांव निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया जाता है ताकि जो लोग इलाज कराने में असमर्थ हैं उन लोगों की सही तरीके से जांच हो और निशुल्क दवाइयां दी जा सके और वह अपनी बेहतरीन जिंदगी गुजार सकें

और हेल्थ केयर हॉस्पिटल गांव दर गांव निशुल्क शिविर लगाने का काम करता है, और शिवर में तमाम बीमारियों की जांच आदि के साथ-साथ निशुल्क दवाइयां भी दी जाती है,,,

वही हॉस्पिटल के एमडी ने लोगों से ज्यादा ज्यादा निशुल्क शिविर में शामिल होने की अपील की ताकि गांव के लोग भी बेहतरीन स्वास्थ्य के साथ अपनी बेहतरीन जिंदगी गुजार सकें !!

वहीं डॉ उमेश कुमार ने बताया के यह हॉस्पिटल स्वर्गीय पिताज ऋषि पाल जी की याद में है और ऋषि फाउंडेशन द्वारा सामाजिक कार्य जैसे शिक्षा का अभाव और अन्य सामाजिक कार्य और निशुल्क शिविर लगाए जाते हैं||

Share
Now