CM तीरथ के बयान पर बॉलीवुड से राजनीति तक घमासान-ट्रेंड हुआ #RippedJeans…

देहरादून: महिलाओं के पहनावे को लेकर उत्तराखंड के नये नवेले मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने एक बयान दिया था। इस बयान को लेकर बड़ी-बड़ी महिला हस्तियों ने सीएम तीरथ सिंह रावत की निंदा की है। सीएम के इस बयान पर, बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत, उत्तर प्रदेश की सपा सांसद जया बच्चन और दिल्ली की महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल, ने जमकर हमला बोला है।

सीएम के बयान पर बोली जया बच्चन

उत्तराखंड के सीएम पर उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने कहा, “इस तरह के बयानों को सीएम नहीं मानते हैं। उच्च पदों पर रहने वालों को सार्वजनिक बयान देना चाहिए। आप आज के समय में ऐसी बातें कहते हैं, आप तय करेंगे कि कौन सुसंस्कृत है और कौन कपड़े पर आधारित नहीं है! यह बुरी मानसिकता है और महिलाओं के खिलाफ अपराधों को प्रोत्साहित करती है।”

स्वाति मालीवाल ने दिया करारा जवाब

वहीं दिल्ली की महिला अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने भी उत्तराखंड के सीएम पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, “बलात्कार इसलिए नहीं होते हैं क्योंकि महिलाएँ छोटे कपड़े पहनती हैं बल्कि इसलिए कि तीरथ सिंह रावत जैसे पुरुष मेरीयोगिनी का प्रचार करते हैं और अपना कर्तव्य निभाने में असफल होते हैं। रिप्ड जीन्स ट्विटर में महिलाओं के साथ एकजुटता में खड़े हो जाओ।”

Rapes happen not because women wear short clothes but because men like Tirath Singh Rawat propagate mysogyny and fail to do their duty.

Stand in solidarity with the women in #RippedJeansTwitter ! pic.twitter.com/bxVtwcpgWE

— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) March 18, 2021

बॉलीवुड क्वीन ने बोला हमला

कंगना ने भी उत्तराखंड के सीएम के बयान पर निशाना साधते हुए कहा, “यदि आप रिप्ड जीन्स पहनना चाहते हैं, तो सुनिश्चित करें कि इन पिक्स में जैसा शीतलता है, वैसा ही परिमाण है, ताकि यह आपकी शैली की तरह लगे, न कि आपका राज्य एक बेघर भिखारी है, जिसे इस महीने माता-पिता से भत्ता नहीं मिला है, अधिकांश युवा आये दिन ऐसे दिखते हैं।”

If you want to wear ripped jeans make sure coolness quotient is of this magnitude as in these pics, so that it looks like your style not your state a homeless beggar who hasn’t got allowance from parents this month, most young people look like that these days #RippedJeansTwitterpic.twitter.com/hc14cLxQDE

— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 18, 2021

सोच पर बोली शिवसेना सांसद

इनके अलावा शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “ देश की संस्कृति और संस्कार पुरुषों द्वारा प्रभावित होते हैं जो महिलाओं और उनकी पसंद के बारे में सोचते हैं। सोच बदलो मुख्यमंत्री रावत जी, तभी देश बदलेगा।”

Ripped Jeans aur Kitab. 
The country’s ‘sanskriti’ & ‘sanskaar’ are impacted by men who sit and judge women and their choices. Soch badlo Mukhyamantri Rawat ji, tabhi desh badlega. #RippedJeansTwitterpic.twitter.com/qYXcN88fY6

— Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) March 18, 2021

क्या बोले थो सीएम तीरथ

आपको बताते चलें कि कुछ दिन पहले ही सीएम तीरथ फटी जिन्स यानी रिप्ड जीन्स पर बयान दिया था। उन्होंने कहा रिप्ड जीन्स पर कहा था कि ये कैसा संकार है। सीएम के इस तरह के बयान पर काफी बवाल हो रहा है। वहीं ट्विटर पर #RippedJeansTwitter तेजी से ट्रेंड कर रहा है।

Share
Now