पटना के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट रिटायर्ड डीएसपी के.चंद्रा ने बीते मंगलवार को अपने घर में ही गोली मारकर खुदकुशी कर ली। हालांकि आत्महत्या करने से पहले उन्होंने सुसाइड लेटर भी लिखा है। जिसमें उन्होंने अपनी मानसिक परेशानी की बात भी लिखी है। आपको बता दें कि रिटायर्ड डीएसपी के. चंद्रा अपने टाइम के तेज-तर्रार अफसर तथा पटना के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट माने जाते थे। वे अपने करियर में 62 एनकाउंटर कर चुके थे। मंगलवार की सुबह बेउर थाना के मित्र मंडल कॉलोनी स्थित अपने घर में खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर जांच करने पहुंची , जहां तीन पेज का सुसाइड लेटर मिला है।
सुसाइड लेटर में उन्होंने जलजमाव के कारण मानसिक परेशानी की बात कही है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि वे कई सालों से मानसिक परेशानी से जूझ रहे हैं. कई रातों से वे सोए नहीं हैं। वहीं उन्होंने लेटर में पड़ोस में रहने वाले संतोष कुमार सिन्हा के नाम का जिक्र किया है। जिससे वो परेशान हो रहे थे।
उनके बेटे ने बताया कि एक दिन पहले पड़ोस के रहने वाले शख्स ने घर के बाहर भारी मात्रा में मिट्टी गिरवाई थी। जिससे हमारे घर के गेट पर काफी पानी जमा हो गया था। इसको लेकर पिता जी से संतोष की बहस भी हुई थी।