कोरोना के प्रकोप से पूरा देश बेहाल है।कोरोना संक्रमितों की संख्या हर दिन बढ़ रही है और एक नया रिकॉर्ड बन रहा है, इसी के बीच सोमवार को उत्तराखंड से एक सुकून की खबर आयी है, जहा प्रदेश के दो पर्वतीय जिले रुद्रप्रयाग व टिहरी कोरोना के सभी मरीज स्वस्थ हो चुके है। इन जिलों में कोरोना का एक भी एक्टिव केस नहीं है। अगर अगले 28 दिन तक यहां कोई नया केस नहीं आता है, तो दोनों जिलों को कोरोना मुक्त श्रेणी में शामिल कर दिया जायगा। एक और अच्छी बात यह है कि चमोली, चंपावत, पौड़ी गढ़वाल व पिथौरागढ़ में भी संक्रमित मरीजों की संख्या दहाई के आंकड़े से नीचे है।
उत्तराखंड में अब तक कोरोना के कुल 3,161 मामले आए हैं। जिनमें से 2,586 यानि 81.81 फीसद मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में यहाँ 505 एक्टिव केस हैं। आपको बता दें कि एक्टिव केस की तुलना में पांच गुणा मरीज अब तक ठीक हो चुके है। कोरोना पॉजिटिव 28 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं, जबकि 42 की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को 1,361 सैंपल की जांच रिपोर्ट मिली है। जिनमें 1,324 की रिपोर्ट निगेटिव व 37 केस पॉजिटिव हैं। ऊधमसिंहनगर में सर्वाधिक 20 मामले सामने आए हैं। जिनमें एक स्वास्थ्य कर्मी व तीन पूर्व संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए लोग हैं। इसके अलावा रामपुर से लौटे चार, मुरादाबाद व मुंबई से लौटे दो-दो और आंध्र प्रदेश के सिकंदराबाद, उप्र के सीतापुर, दिल्ली, गुरुग्राम, उप्र के नेहटौर से लौटे एक-एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव है। तीन अन्य लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री अभी पता नहीं लग पाई है। हरिद्वार में पांच नए मामले आए हैं। इनमें एक दिल्ली व एक मुंबई से लौटा शख्स है। जबकि तीन की ट्रेवल हिस्ट्री अभी पता नहीं लग पाई है। नैनीताल में चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव है। जिनमें दो लोग दिल्ली व दो मुंबई से लौटे हैं। देहरादून में भी चार नए मामले सामने आए हैं। अल्मोड़ा में दिल्ली-एनसीआर से लौटे तीन और पौड़ी में गाजियाबाद से लौटे एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव है।