रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और जियो प्लैटफॉर्म्स को एक और बड़ा निवेश मिला है। ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फर्म केकेआर ने 11,367 करोड़ रुपए निवेश का फैसला किया है। शुक्रवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज की ओर से इसकी घोषणा की गई।
यह केकेआर का एशिया में सबसे बड़ा निवेश है। केकेआर की जियो प्लैटफॉर्म्स में 2.32 पर्सेंट हिस्सेदारी होगी। इससे पहले हाल ही में फेसबुक, सिल्वर लेक, विस्टा, जनरल अटलांटिक ने निवेश किया है। इन 5 कंपनियों ने संयुक्त रूप से अब तक कुल 78,562 करोड़ रुपए का निवेश किया है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक, मुकेश अंबानी ने कहा कि ”दुनिया के सबसे सम्मानित वित्तीय निवेशकों में से एक केकेआर का एक महत्वपूर्ण साझेदार के रूप में स्वागत करते हुए मुझे प्रसन्नता हो रही है। केकेआरभारतीय डिजिटल इको सिस्टम में बदलाव की हमारी यात्रा का हमसफर बनेगा। यह सभी भारतीयों के लिए लाभप्रद होगा। केकेआर, भारत में एक प्रमुख डिजिटल सोसाइटी के निर्माण के हमारे महत्वाकांक्षी लक्ष्य को साझा करता है। एक महत्वपूर्ण भागीदार होने का केकेआर का ट्रैक रिकॉर्ड शानदार है। हम जियो को आगे बढ़ाने के लिए केकेआर के वैश्विक प्लेटफॉर्म, इंडस्ट्री की जानकारीयां और परिचालन विशेषज्ञता का लाभ उठाने की उम्मीद करते हैं।”
केकेआर एक वैश्विक कंपनी है जिसका टेक्नॉलजी सेक्टर में अच्छा निवेश है। कंपनी ने बीएमसी सॉफ्टवेयर, बाइट डान्स और गोजेक में भी निवेश किया है। कंपनी टेक कंपनियों में 30 अरब डॉलर का निवेश कर चुकी है। कंपनी भारत में 2006 से निवेश कर रही है।