रिलायंस जियो ने जोड़े श्रद्धा के डिजिटल तार बाबा अमरनाथ के ऑनलाइन दर्शन ..

कोविड 19 के संक्रमण के चलते अमरनाथ में बाबा बर्फानी के दर्शन करने पर लगी रोक जहां भक्तों को मायूस कर रही थी तो वो वहीं श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन दर्शन और वर्चुअल लाइव पूजा की व्यवस्था ने उन्हें खुश कर दिया है।

श्रीअमरनाथ से लाइव स्ट्रीमिंग के लिए जियोटीवी पर ‘श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड’ नाम से एक नया चैनल शुरू किया गया है। इसके जरिए श्रद्धालु जियो टीवी पर सुबह शाम लाइव दर्शन कर सकेंगे।

भक्त अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप जियो मीट के जरिए लाइव पूजा, लाइव हवन आदि भी करा सकते हैं।

पूजा या हवन पुजारी द्वारा पवित्र गुफा में भक्त के ‘नाम’ और ‘गोत्र’ के उच्चारण के साथ की जाएगी।

‘मंत्रों और श्लोकों’ के साथ होने वाली वर्चुअल पूजा का अहसास ऐसा होगा जैसे अमरनाथ गुफा में लिंग के सामने बैठ कर ही पूजन किया जा रहा हो।

Share
Now