आज माया विहार कॉलोनी युवा मोर्चा विकाश पंवार वह पत्रकार आकाश पंवार के निवास स्थान पर पधारें विषय इस प्रकार हैं भारतीय जनता पार्टी जिले और मंडल में अपने कार्यकर्त्ता को कमान सौंप रही है जिन कार्यकर्ता को पार्टी कमान सौंप चूंकि है क्षेत्र में लगातार उनके स्वागत के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं आज एक भव्य स्वागत कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसने सम्मान हेतु भाजपा से जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान, जिला महामंत्री आशु चौधरी, युवा भाजपा जिला अध्यक्ष विक्रम भुल्लर, मंडल अध्यक्ष प्रणव यादव, महामंत्री पंकज चौधरी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए कॉलोनी निवासी का आभार व्यक्त किया और सभी भारतीय जनता पार्टी के मौजूद जिम्मेदार कार्यकृताओं ने क्षेत्र में अधूरे कार्य को पूरा करने और अपने कार्य को जिम्मेदारी से करने की बात कही
भाजपा के क्षेत्रीय नेता पहुंचे युवा कार्यकर्ता विकाश पंवार निवास….
