बलात्कारी बाबा राम रहीम फिर आ सकता है जेल से बाहर! 21 दिन की फरलो मंजूर….

रेप और हत्या के केस में हरियाणा की रोहतक जेल में सजा काट रहा डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम आज जेल से बाहर आ सकता है. एक दिन पहले ही हरियाणा सरकार ने उसकी 21 दिनों की फरलो मंजूर की थी. यह फरलो मिलने के बाद राम रहीम इस साल ही तीसरी बार जेल से बाहर होगा.

सोमवार शाम जैसे ही हरियाणा सरकार ने राम रहीम की फरलो मंजूर हुई, जेल के मुख्य जेल चौक पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई. राम रहीम जेल से बाहर आने पर उत्तर प्रदेश के बागपत के आश्रम में रहेगा. वह इससे पहले इसी साल जुलाई में पैरोल में जेल से बाहर आया था. वह अब तक सात बार जेल से बाहर आ चुका है.

बता दें कि पैरोल देना राज्य का अधिकार होता है और यह यह जेल में कैदी के अच्छे व्यवहार के तहत दी जाती है. 2017 में सजा सुनाए जाने के बाद से गुरमीत राम रहीम अब तक कुल 7 बार जेल से बाहर आ चुका है. राम रहीम अपनी दो शिष्याओं के साथ रेप के आरोप में 20 साल और हत्या के मामले में रोहतक जेल में उम्र कैद की सजा काट रहा है.

Share
Now